कानपुर :कश्मीर के बड़गांव में क्रैश हुए इंडियन एयर फोर्स केचौपर में कानपुर केएक लाल दीपक पांडे शहीद हो गये थे. चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार इलाके के रहने वाले दीपक पांडे इंडियन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे.क्रैश हुए एम आई 17 में सीमा की रक्षा करते हुए दीपक पांडे शहीद हो गए थे.आज उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल पर लाया गया ,जहां भारी जनसैलाब उमड़ा.
कानपुर : शहीद सपूत दीपक पांडेय के अंतिम विदाई में उमड़ा भारी जनसैलाब - शहीद दीपक पांडेय
बड़गांव में क्रैश हुए चौपर में कानपुर एक सपूत दीपक पांडेय शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर लाया गया. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी इस क्षण में भाव विह्वल होकर अपने शहीद सपूत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
शहीद दीपक पांडेय
कानपुर :कश्मीर के बड़गांव में क्रैश हुए इंडियन एयर फोर्स केचौपर में कानपुर केएक लाल दीपक पांडे शहीद हो गये थे. चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार इलाके के रहने वाले दीपक पांडे इंडियन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे.क्रैश हुए एम आई 17 में सीमा की रक्षा करते हुए दीपक पांडे शहीद हो गए थे.आज उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल पर लाया गया ,जहां भारी जनसैलाब उमड़ा.
Intro:कानपुर :- कुछ देर में शहीद के घर पहुँचेगा शहीद का पार्थिव शरीर ।
कश्मीर के बड़गांव में क्रैश हुए चौपड़ में कानपुर का एक लाल शहीद हो गया था कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार इलाके के रहने वाले दीपक पांडे इंडियन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे क्रैश हुए एम आई 17 में सीमा की रक्षा करते हुए कानपुर के दीपक पांडे शहीद हो गए थे आज उनका शव कुछ देर में कानपुर पहुँचने वाला है ।इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्था में लगा हुआ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे है ।
Body:कश्मीर के बड़गांव में क्रैश में चौपड़ कानपुर के वायु सेना के जवान दीपक पांडे शहीद हुए थे जिसके बाद शहर में शोक व्याप्त हो गया है ।
रजनीश दीक्षित
कानपुर ।
Conclusion:
कश्मीर के बड़गांव में क्रैश हुए चौपड़ में कानपुर का एक लाल शहीद हो गया था कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार इलाके के रहने वाले दीपक पांडे इंडियन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे क्रैश हुए एम आई 17 में सीमा की रक्षा करते हुए कानपुर के दीपक पांडे शहीद हो गए थे आज उनका शव कुछ देर में कानपुर पहुँचने वाला है ।इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्था में लगा हुआ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे है ।
Body:कश्मीर के बड़गांव में क्रैश में चौपड़ कानपुर के वायु सेना के जवान दीपक पांडे शहीद हुए थे जिसके बाद शहर में शोक व्याप्त हो गया है ।
रजनीश दीक्षित
कानपुर ।
Conclusion:
Last Updated : Mar 1, 2019, 11:49 AM IST