कानपुरः बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के अरौल कस्बे में कोठी घाट पर मंगलवार दोपहर को गंगा में स्नान करते समय 6 लोग डूब गए थे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद बुधवार सुबह एक युवती का शव और शाम दो शव बरामद किए. वहीं, दो लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मंगलवार को राहत बचाव कार्य शुरू कर एक युवक के शव को निकाल लिया था. वहीं, घटना के दूसरे दिन यानी बुधवार सुबह गोताखोरों ने अनुष्का नाम की युवती का शव बरामद किया है. वहीं, शाम को अंशिका पुत्री विनय पटेल, तनु पुत्री वंशदीप पटेल का शव बरामद हुआ है.
वहीं, अभी विद्या पुत्री वंशदीप पटेल और मनु पुत्र वंशदीप पटेल नाम की तलाश जारी है. शव को निकालने के लिए गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम का रेस्कयू ऑपरेशन लगातार जारी है. जिले के आला अधिकारी डीएम, एसपी, एसपी आउटर, विधायक मौके पर मौजूद हैं.
पढ़ेंः कानपुर में गंगा नहाने गए 6 लोग डूबे, गोताखोरों ने एक को बाहर निकाला