ETV Bharat / state

कानपुर में बोट क्लब शुरू, गंगा की लहरों से दिल खोलकर करिए बातें - कानपुर बोट क्लब शुरू

कानपुर में लोगों के लिए बोट क्लब शुरू हो गया है. यह गंगा बैराज पर स्थित है. इस तरह का वोट क्लब देश में कही नहीं है. लोगों को गोवा जैसा आनंद यहां आएगा.

कानपुर बोट क्लब
कानपुर बोट क्लब
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:25 AM IST

कानपुर: शहर में लोगों को अब गंगा की लहरों के बीच एडवेंचर का मौका मिलेगा. शनिवार से कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब की शुरुआत हो गई. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने फीटा काटकर बोट क्लब का शु्भारंभ किया. इसके बाद मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने आजाद नगर निवासी गिरधारी लाल तिवारी व प्रताप अग्रवाल को पहला मासिक पास जारी किया.

कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा कि अब कानपुर के लोग गंगा की लहरों के बीच दिल खोलकर बातें कर सकेंगे. वह मोटर राइड का मजा ले सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग समय पर टिकट दरें भी अलग-अलग मूल्य की निर्धारित की गई हैं. इस मौके पर डीएम विशाख जी, केडीए वीसी अरविंद सिंह, सचिव शत्रोहन वैश्य सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की अकासा एयर की शुरुआत, आज से शुरू होंगी सेवाएं

जलक्रीड़ा के विशेषज्ञ व लखनऊ से आए सर्वमित्र भट्ट ने कहा कि कानपुर के गंगा बैराज में लोग गोवा व मुंबई जैसा लुत्फ उठा सकेंगे. स्टेडियमनुमा घाट वाला बोट क्लब पूरे देश में कहीं नहीं है. उन्होंने बताया कि लगातार रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की जा रही है. मार्च 2023 में यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएंगे.

ये हैं टिकट की दरें

बोट राइड व स्पीड बोट राइड के लिए प्रति राइड प्रति व्यक्ति: 175 रुपये
वाटर स्कूटर राइड के लिए प्रति व्यक्ति: 225 रुपये

कानपुर: शहर में लोगों को अब गंगा की लहरों के बीच एडवेंचर का मौका मिलेगा. शनिवार से कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब की शुरुआत हो गई. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने फीटा काटकर बोट क्लब का शु्भारंभ किया. इसके बाद मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने आजाद नगर निवासी गिरधारी लाल तिवारी व प्रताप अग्रवाल को पहला मासिक पास जारी किया.

कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा कि अब कानपुर के लोग गंगा की लहरों के बीच दिल खोलकर बातें कर सकेंगे. वह मोटर राइड का मजा ले सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग समय पर टिकट दरें भी अलग-अलग मूल्य की निर्धारित की गई हैं. इस मौके पर डीएम विशाख जी, केडीए वीसी अरविंद सिंह, सचिव शत्रोहन वैश्य सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की अकासा एयर की शुरुआत, आज से शुरू होंगी सेवाएं

जलक्रीड़ा के विशेषज्ञ व लखनऊ से आए सर्वमित्र भट्ट ने कहा कि कानपुर के गंगा बैराज में लोग गोवा व मुंबई जैसा लुत्फ उठा सकेंगे. स्टेडियमनुमा घाट वाला बोट क्लब पूरे देश में कहीं नहीं है. उन्होंने बताया कि लगातार रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की जा रही है. मार्च 2023 में यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएंगे.

ये हैं टिकट की दरें

बोट राइड व स्पीड बोट राइड के लिए प्रति राइड प्रति व्यक्ति: 175 रुपये
वाटर स्कूटर राइड के लिए प्रति व्यक्ति: 225 रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.