कानपुर: जैसे ही शनिवार और रविवार का दिन करीब आता है, तो कानपुर में अन्य शहरों से आने वाले लोग परिवार के साथ गंगा बैराज पर बने बोट क्लब पहुंचने में जरा सी देर भी नहीं करते. हालांकि, पिछले चार माह से गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के चलते लोग गंगा बैराज नहीं जा रहे थे. लेकिन, अब एक बार फिर गंगा की लहरों पर बोटिंग का लुत्फ लेने के लिए पहुंचने लगे हैं. लोगों का कहना है, गंगा बैराज पर जो नजारा रहता है उसकी वजह से अब उन्हें गोवा जाने की जरूरत नहीं लगती.
जल्द ही लोगों के लिए पैकेज प्लान भी आ जाएंगे. वहीं, सचिव जलक्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने कि शहर के लोगों के साथ-साथ दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के लिए बैराज पर बना बोट क्लब एक शानदार जगह है. जहां लोग अपने परिजनों के साथ एक पिकनिक के तौर पर जा सकते हैं. आने वाले समय में इसी बोट क्लब पर जलक्रीड़ा से जुड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारी है.
शहरवासियों को भा रहा बोट क्लब:बोट क्लब पर मौजूद रेखा ने बताया कि बोट क्लब पर हर 10-15 दिनों में उनका चक्कर लगता है. जबकि दीपिका ने कहा कि वह तो यहां हमेशा ही आना पसंद करेंगी. इसी तरह अन्य लोगों का कहना था कि बोटिंग के बाद गंगा आरती, सूर्य अस्त और सूर्य उदय को गंगा किनारे से निहारना बहुत ही अद्भुत है.
यह भी पढे़ं: काशी की तर्ज पर अब कानपुर में बिठूर से गंगा बैराज तक चलेगा क्रूज