ETV Bharat / state

10 सांसदों और 41 विधायकों की जंबो टीम के साथ बुंदेलखंड फतह के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का महामंथन, बोले-पिछली जैसी जीत चाहिए - भूपेंद्र चौधरी की न्यूज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को कानपुर में थे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बुंदेलखंड फतह की रणनीति तैयार की. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 12:06 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ये कहा.

कानपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को कानपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने 10 सांसदों और 41 विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में बुंदेलखंड फतह को लेकर महामंथन किया. उन्होंंने कहा कि कानपुर-बुंदेलखंड जैसी पिछली सफलता भाजपा इस बार भी दोहराएगी.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड से भाजपा को 10 सीटें मिली थी. इस बार भी ऐसी ही सफलता चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने वोटर चेतना अभियान के रूप में कार्य शुरू किया है. पार्टी ने इसको एक अभियान के तहत लिया है. हम अपने मतदाताओं के जन जागरण के लिए मतदाता स्थल पर जाकर बीएलओ से बात करेंगे और हमारे कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर लोगों से वोटर लिस्ट में नाम अंकित करने के लिए प्रेरित करेंगे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री संजू बालियान और राकेश टिकैत के एक साथ मंच साझा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम था. सामाजिक कार्यक्रम में जाने पर राजनीतिक दलों में कोई भी पाबंदी नहीं होती है.

इस मौके पर टीम इंडिया की हार के बाद पीएम को विरोधियों के निशाने पर लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्वकप में हमारी टीम शानदार खेली. टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. फाइनल में परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं रही. हम अपनी टीम के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः महानाट्य जाणता राजा का मंचन शुरूः 350 साल बाद छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की फिर गवाह बनी काशी, पहले दिन 10 हजार दर्शकों ने देखा नाटक

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ये कहा.

कानपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को कानपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने 10 सांसदों और 41 विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में बुंदेलखंड फतह को लेकर महामंथन किया. उन्होंंने कहा कि कानपुर-बुंदेलखंड जैसी पिछली सफलता भाजपा इस बार भी दोहराएगी.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड से भाजपा को 10 सीटें मिली थी. इस बार भी ऐसी ही सफलता चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने वोटर चेतना अभियान के रूप में कार्य शुरू किया है. पार्टी ने इसको एक अभियान के तहत लिया है. हम अपने मतदाताओं के जन जागरण के लिए मतदाता स्थल पर जाकर बीएलओ से बात करेंगे और हमारे कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर लोगों से वोटर लिस्ट में नाम अंकित करने के लिए प्रेरित करेंगे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री संजू बालियान और राकेश टिकैत के एक साथ मंच साझा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम था. सामाजिक कार्यक्रम में जाने पर राजनीतिक दलों में कोई भी पाबंदी नहीं होती है.

इस मौके पर टीम इंडिया की हार के बाद पीएम को विरोधियों के निशाने पर लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्वकप में हमारी टीम शानदार खेली. टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. फाइनल में परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं रही. हम अपनी टीम के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः महानाट्य जाणता राजा का मंचन शुरूः 350 साल बाद छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की फिर गवाह बनी काशी, पहले दिन 10 हजार दर्शकों ने देखा नाटक

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत

Last Updated : Nov 22, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.