कानपुर: भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुरानी मतदाता सूची को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. सांसद ने कहा कि नई मतदाता सूची न होने और स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में संशोधित न होने के चलते चुनावों के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता वोट नहीं दे पाते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले नई मतदाता सूची तैयार किया जाना चाहिए.
पुरानी मतदाता सूची से हो रहे हैं चुनावः सांसद सत्यदेव पचौरी ने बैठक में कहा कि लोकसभा और विधानसभा पुर्नगठन 2007 के मुताबिक नई मतदाता सूची नहीं बनाई गई है. पिछले 15 सालों से चुनाव पुरानी मतदाता सूची से ही कराए जा रहे हैं. इसके लिए अधिकारियों को नई मतदाता सूची तैयार करनी चाहिए. सांसद ने कहा कि पिछले लोकसभा और विधासभा चुनाव में इसकी कई शिकायतें सामने आई थी. इस वजह से लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मतदाता सूची को बदलकर नए सिरे से मतदाता सूची तैयार कराया जाना चाहिए.
असम और बंगाल की तरह बढ़ना चाहिए मतदान प्रतिशतः भाजपा सांसद ने डीएम विशाख जी समेत अन्य अफसरों संग बैठक करते हुए निर्देशित किया कि असम और बंगाल जैसे राज्यों की स्टडी की जाए. वहां किस तरह अफसरों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाया है. उसकी जानकारी लें और उसी तर्ज पर मतदाता सूची को नए ढंग से बनवाएं. जिससे शहर में अधिक से अधिक मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग कर सकें. सांसद ने कहा कि नवीन गठित मतदेय स्थलों को वहीं गठित किया जाए. जहां जनसंख्या घनत्व हो. नए बनाए गए एरिया में बूथ वहीं पर हों. इससे भी मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा.
लोकसभा चुनाव से पहले बदले जा सकते हैं बूथः कानपुर डीएम विशाख जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कुछ बूथों को बदलने की योजना बन रही है. इनमें किदवई नगर, छावनी और बिल्हौर के बूथों को बदला जा सकता है. इसके अलावा कई प्रतिनिधियों की ओर से इस बाबत प्रस्ताव भी मिले हैं. इन प्रस्तावों विस्तृत जांच कराकर चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा. जिससे समय से चुनाव आयोग की अंतिम मुहर लग सके. डीएम ने शहर के सिविल लाइंस और नवाबगंज क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में छूट गए हैं. उन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करें.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी
यह भी पढ़ें- वाराणसी में जन्मदिन का केक सांस की नली में फंसने से बच्चे की मौत