ETV Bharat / state

अब कानपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति: बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी - कानपुर ताजा खबर

यूपी के कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मानसून सत्र में कानपुर के विकास की कई योजनाओं को मंजूरी मिली है. इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद कानपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव.
कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:12 PM IST

कानपुर: 10 दिन तक चले संसद के मानसून सत्र में 25 बिलों को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही कानपुर शहर के लिए विकास परियोजनाओं पर भी मोहर लगी है. कानपुर शहर को मिली सौगातो पर चर्चा करने के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि 40 साल से बंद पड़ी बीआईसी की मिले अब बंद हो जाएंगी और कर्मियों को वीआरएस दिया जाएगा. सिर्फ कानपुर ही नहीं अन्य राज्यों की बंद पड़ी बीआईसी की इकाइयों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

भाजपा सांसद सत्यदेव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

उन्होंने बताया कि यह लंबे समय से कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. भाजपा सरकार के इस फैसले के बाद कई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. भाजपा सांसद ने बताया कि सालों से जाम का दंश झेल रहे कानपुर को अब राहत मिलेगी. संसद में अनवरगंज से मंधना तक बिछी रेलवे लाइन हटाने का प्रस्ताव भी पास हुआ. इसका फायदा कानपुर के व्यापारियों को मिलेगा.

सत्र में सांसद के अथक प्रयास के बाद 2021 तक हर घर को गंगा बैराज से पानी मिले इस पर भी जेएनयूआरएम की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही रिंग रोड और साउथ में 100 बेड का एक हॉस्पिटल बनाने पर भी सर्वे कर प्रस्ताव भेजा गया. किसान बिल पर विपक्षियों द्वारा हो रहे विरोध पर सांसद ने कहा कि विपक्षियों ने स्वयं अपने घोषणा पत्र में जो हम संशोधन लाए हैं, उनको शामिल किया था आज वह इस पर मुकर रहे हैं क्योंकि कई लोगों का उन पर दबाव हैं.

कानपुर: 10 दिन तक चले संसद के मानसून सत्र में 25 बिलों को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही कानपुर शहर के लिए विकास परियोजनाओं पर भी मोहर लगी है. कानपुर शहर को मिली सौगातो पर चर्चा करने के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि 40 साल से बंद पड़ी बीआईसी की मिले अब बंद हो जाएंगी और कर्मियों को वीआरएस दिया जाएगा. सिर्फ कानपुर ही नहीं अन्य राज्यों की बंद पड़ी बीआईसी की इकाइयों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

भाजपा सांसद सत्यदेव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

उन्होंने बताया कि यह लंबे समय से कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. भाजपा सरकार के इस फैसले के बाद कई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. भाजपा सांसद ने बताया कि सालों से जाम का दंश झेल रहे कानपुर को अब राहत मिलेगी. संसद में अनवरगंज से मंधना तक बिछी रेलवे लाइन हटाने का प्रस्ताव भी पास हुआ. इसका फायदा कानपुर के व्यापारियों को मिलेगा.

सत्र में सांसद के अथक प्रयास के बाद 2021 तक हर घर को गंगा बैराज से पानी मिले इस पर भी जेएनयूआरएम की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही रिंग रोड और साउथ में 100 बेड का एक हॉस्पिटल बनाने पर भी सर्वे कर प्रस्ताव भेजा गया. किसान बिल पर विपक्षियों द्वारा हो रहे विरोध पर सांसद ने कहा कि विपक्षियों ने स्वयं अपने घोषणा पत्र में जो हम संशोधन लाए हैं, उनको शामिल किया था आज वह इस पर मुकर रहे हैं क्योंकि कई लोगों का उन पर दबाव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.