कानपुर : शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की. मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर विधायक ने जाम की समस्या से निपटने के लिए योजनाओं का मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में बीजेपी विधायक ने कहा कि वह शहर में 2 पुल बनवाना चाहते हैं.
पुल बनवाने के लिए उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्रों का चयन कर लिया है. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से कहा, कि एक पुल वह रतनलाल नगर मार्ग को दबौली वेस्ट से जोड़ने के लिए बनवाना चाहते हैं. यह पुल ऊपरगामी रेलवे पुल होगा. इसके अलावा वह अर्मापुर से दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले अति व्यस्त व वर्षों पुराने मार्ग पर एक ऊपरगामी सेतु बनवाना चाहते हैं.
बीजेपी विधायक ने बताया कि गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत, रतनलाल नगर एवं दबौली वेस्ट दोनों ही घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं. रेलवे ट्रैक होने के कारण इन्हे जोड़ने का कोई भी मुख्य मार्ग नहीं बना है.
लाखों की आबादी का प्रतिदिन आवागमन इस स्थल से उस स्थल तक रहता है. यह कानपुर नगर का मुख्य इण्ड्रस्ट्रियल एरिया वाला क्षेत्र है. जहां पर सैकड़ों छोटी/बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित है. यहां पुल बन जाएगा तो आने वाले दिनों में जाम से निजात मिलेगी.
इसे पढे़ं- Arun Lal Marriage: 28 साल छोटी बुलबुल से शादी रचाएंगे 66 साल के पूर्व क्रिकेटर