कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से भाजपा विधायक का एक पैरवी का लेटर वायरल हो रहा है. वायरल लेटर में विधायक ने एक आरोपी युवक की पैरवी के लिए एसीपी नौबस्ता के नाम पर अपने लेटर लिखा गया है. इसमें आरोपी को पुलिस पेशी में छूट देने की सिफारिश की गयी है. वायरल लेटरहेड पत्र किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का बताया जा रहा है.
बता दें कि विधायक के लेटर से लोगों का काम होते देखा और सुना जाता है. किसी विधायक द्वारा अपने लेटर पर लिखकर देने से क्षेत्रीय जनता या कार्यकर्ता का काम हो जाता है. लेकिन यह अनोखा मामला कानपुर के किदवई नगर से सामने आया है. यहांं वर्तमान समय में किदवई नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश त्रिवेदी हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विधायक का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल लेटर पैड में विधायक महेश त्रिवेदी किदवई नगर/ पूर्व मंत्री, सदस्य विधानसभा समिति लिखा हुआ है. इसके साथ ही उनका निवास स्थान, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिखी हुई है. लेटर एसीपी नौबस्ता कानपुर नगर के नाम से लिखा गया है. जिममें एक आरोपी युवक के हाजिरी में माफी करने का मामला है.
लेटर में लिखा गया है कि प्रार्थी अभिनव गुप्ता के ऊपर धारा 151 की धारा लगी थी. जिसमें आरोपी ने जमानत करा ली है.वह रोजी-रोटी के कारण अक्सर बाहर ही रहता है. जिस कारण तारीख में उपस्थिती होने पर उसके कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्रार्थी की तारीख में हाजिरी माफी की कार्रवाई सुनिश्चित करें. अंत में लेटर के विधायक का मोहर और हस्ताक्षर हुआ है. अब देखना है इस मामले में विधायक क्या कहते हैं. बता दें कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, दूसरी और उनके ही विधायक का आरोपी द्वारा तारीख पर न पहुंचने की पैरवी की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल लेटर की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढे़ं- कानपुर: भाजपा विधायक का धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल