कानपुर: जनपद के गोविंद नगर विधानसभा के उपचुनाव में सुरेश मैथानी को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं आज नामांकन करने का आखिरी दिन है. नामांकन कराने से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने हनुमान जी का रूप लेकर एक समर्थक पहुंच गया और जय श्रीराम के नारे लगाकर भाजपा प्रत्याशी का जमकर समर्थन किया.
बीजेपी समर्थक ने धारण किया हनुमान का रूप
- सत्यदेव पचौरी के सांसद बन जाने के बाद गोविंद नगर विधानसभा सीट खाली हो गई थी.
- जिस सीट उपचुनाव हो रहा है और बीजेपी ने सुरेंद्र मैथानी को प्रत्याशी घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें:- 'भारत विश्व गुरु था, विश्व गुरु रहेगा', कार्यक्रम में बोले मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
- सुरेश मैथानी के नामाकंन कराने से पहले ही समर्थकों की भाजपा कार्यालय में भीड़ जुटनी शुरू हो गई.
- इसमें से एक समर्थक हनुमान का रूप लेकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगा जो सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.