कानपुर: बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक राहुल बच्चा को फोन पर एक अंजान नंबर से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया. इससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने निर्देशित करते हुए एसओ प्रेमचन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया. शनिवार रात धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस करते हुए आरोपित युवक को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ककवन थाना क्षेत्र के अंटवा गांव का रहने वाला है.
कानपुर आउटर एडिशनल पुलिस अधीक्षक आदित्य शुक्ला ने बताया कि विधायक की तहरीर के अधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि विधायक ने अवैद्य खनन पर रोक लगाने के लिए कई वाहनों को सीज कराया था. माना जा रहा है कि इसको लेकर उनको फोन पर धमकी मिली है.
यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने खूबसूरत पड़ोसन को एक लाख रुपये में बेचा! फिर क्या हुआ?
ककवन एसओ प्रेमचन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस करते हुए आरोपित युवक हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित युवक ककवन थाना क्षेत्र के अंटवा गांव का है. मामले को लेकर कानपुर आउटर एडिशनल पुलिस अधीक्षक आदित्य शुक्ला ने बताया कि विधायक की तहरीर के अधार पर युवक के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप