ETV Bharat / state

बारिश ने भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में डाली खलल पर नहीं डिगे व्यापारी, सिर पर कुर्सियां रखकर सुनते रहे भाषण - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हैं. जनसभा स्थल के पास दो मंच बनाए गए हैं जहां एक मंच में सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे.

कानपुर में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन का आगाज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हो रहे शामिल
कानपुर में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन का आगाज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हो रहे शामिल
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:08 PM IST

कानपुर: जनपद में भाजपा का 'आगाज-2022 व्यापारी सम्मेलन' आयोजित किया गया था. निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित इस सम्मेलन और इसके लक्ष्यों को पूरा करने में बरसात ने खलल डाल दी. हालांकि जिस तरह व्यापारी वहां डंटे रहे, उसे देखकर कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी गदगद दिखे.

जैसे ही मंच पर कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल व्यापारियों को संबोधित करने पहुंचे, बारिश होने लगी. इसके चलते जनसभा में मौजूद आमजन और व्यापारी जाने की बयाय वहां रखी कुर्सियों से खुद को ढंककर वहीं डंटे रहे.

इस दौरान नेताओं का भाषण चलता रहा और नेता भी वहां अडिग भीड़ को देखकर गदगद होते रहे. लोग सिर पर कुर्सियां लेकर पीयूष गोयल को सुनते नजर आए. वहीं, पियूष गोयल ने भी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

बारिश ने भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में डाली खलल पर नहीं डिगे व्यापारी, सिर पर कुर्सियां रखकर सुनते रहे भाषण

इस दौरान आयोजक उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद किया. साथ ही हर-हर मोदी घर-घर मोदी का भी नारा लगाया. उन्होंने डबल इंजन की सरकार का जिक्र किया और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बखान भी किया.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आगाज 2022 व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया था. कार्यक्रम में प्रदेशभर के व्यापारियों ने शिरकत की.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल थे. कार्यक्रम में सिंगर कन्हैया मित्तल ने राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे का भजन गाया. प्रदेशभर के व्यापारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जनपद में भाजपा का 'आगाज-2022 व्यापारी सम्मेलन' आयोजित किया गया था. निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित इस सम्मेलन और इसके लक्ष्यों को पूरा करने में बरसात ने खलल डाल दी. हालांकि जिस तरह व्यापारी वहां डंटे रहे, उसे देखकर कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी गदगद दिखे.

जैसे ही मंच पर कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल व्यापारियों को संबोधित करने पहुंचे, बारिश होने लगी. इसके चलते जनसभा में मौजूद आमजन और व्यापारी जाने की बयाय वहां रखी कुर्सियों से खुद को ढंककर वहीं डंटे रहे.

इस दौरान नेताओं का भाषण चलता रहा और नेता भी वहां अडिग भीड़ को देखकर गदगद होते रहे. लोग सिर पर कुर्सियां लेकर पीयूष गोयल को सुनते नजर आए. वहीं, पियूष गोयल ने भी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

बारिश ने भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में डाली खलल पर नहीं डिगे व्यापारी, सिर पर कुर्सियां रखकर सुनते रहे भाषण

इस दौरान आयोजक उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद किया. साथ ही हर-हर मोदी घर-घर मोदी का भी नारा लगाया. उन्होंने डबल इंजन की सरकार का जिक्र किया और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बखान भी किया.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आगाज 2022 व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया था. कार्यक्रम में प्रदेशभर के व्यापारियों ने शिरकत की.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल थे. कार्यक्रम में सिंगर कन्हैया मित्तल ने राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे का भजन गाया. प्रदेशभर के व्यापारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.