कानपुर: जिले के बिल्हौर आदर्श नगर पालिका में स्वच्छ्ता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सफाई के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है. बिल्हौर के लोहियानगर स्थिति धार्मिक स्थल के पीछे बीच सड़क चौराहे पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.
स्वच्छ्ता के बड़े-बड़े दावे करने वाली बिल्हौर नगर पालिका में प्रशासनिक अधिकारियों की अब पोल खुलने लगी है. चौराहे पर लगा कूड़ों का ढेर नगर निगम की लापरवाही को बता रहा है. चंद्र शेखर आजाद नगर स्थित बिल्हौर का वॉर्ड नंबर-9 में नगर पालिका ने हाल ही में सार्वजनिक शौचालयों में का निर्माण हुआ था, लेकिन नियमित साफ सफाई न होने से लाखों से निर्मित यह शौचालय ही गंदगी फैला रहे हैं.
वहीं बिल्हौर की कई जगहों पर बीच कूड़ा करकट डालने से पूरी सड़क पर गंदगी फैली रहती है. इसके अलावा अन्ना मवेशियों के एकत्र होने से राहगीरों की जान का खतरा भी बना रहता है. कई वॉर्डो में सफाई की स्थिति बद से बदतर है. वॉर्डों में सफाई को लेकर सफाई कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने सफाई कर्मियों के संख्या के कम होने का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि एक की जगह दो सफाई कर्मियों की तैनाती की बात कही, क्योंकि कुछ वॉर्ड बड़े है और एक सफाई कर्मी पूरे वॉर्ड को साफ नहीं रख सकता है.
इस संबंध में वॉर्ड नंबर-9 की सभासद चुन्नी बेगम ने कहा कि कई बार अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है. मामले में अधिकारियों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. बिल्हौर की आदर्श नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों ने की लापरवाही है.