ETV Bharat / state

स्टेट बैंक के बाहर से बाइक चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर - कानपुर में स्टेट बैंक के बाहर से बाइक चोरी

बिल्हौर स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई. बलराम नगर निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि वह दोपहर 12:30 बजे स्टेट बैंक की बिल्हौर शाखा से रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल से बैंक आए थे. वह रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल खड़ी करके बैंक के अंदर चले गए.

कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर.
कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर.
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:09 AM IST

कानपुरः बिल्हौर स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई. बलराम नगर निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि वह दोपहर 12:30 बजे स्टेट बैंक की बिल्हौर शाखा से रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल से बैंक आए थे. वह रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल खड़ी करके बैंक के अंदर चले गए. वह रुपये निकालकर बाहर आए तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके बाइक गायब होने का सूचना दी. इसके बाद चोरी की सूचना प्रार्थना पत्र बिल्हौर कोतवाली में भी दिया.

यह भी पढे़ंः साली से विवाह का विरोध कर रहे बड़े भाई पर चाकू से हमला

लोगों ने बताया कि बैंक के बाहर से लोगों की मोटरसाइकिल अक्सर चोरी हो जाती है. अक्षय ने बताया कि नवनीत कुमार ज्वेलर्स के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर उनकी मोटरसाइकिल ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज की फ़ोटो दिखाते हुये अक्षय ने बताया कि यदि पुलिस कोशिश करे तो चोर को पकड़ सकती है. इस मामले में एसओ बिल्हौर ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का मामला संज्ञान में है. पुलिस जल्द ही बाइक चोर को गिरफ्तार कर लेगी.

कानपुरः बिल्हौर स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई. बलराम नगर निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि वह दोपहर 12:30 बजे स्टेट बैंक की बिल्हौर शाखा से रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल से बैंक आए थे. वह रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल खड़ी करके बैंक के अंदर चले गए. वह रुपये निकालकर बाहर आए तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके बाइक गायब होने का सूचना दी. इसके बाद चोरी की सूचना प्रार्थना पत्र बिल्हौर कोतवाली में भी दिया.

यह भी पढे़ंः साली से विवाह का विरोध कर रहे बड़े भाई पर चाकू से हमला

लोगों ने बताया कि बैंक के बाहर से लोगों की मोटरसाइकिल अक्सर चोरी हो जाती है. अक्षय ने बताया कि नवनीत कुमार ज्वेलर्स के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर उनकी मोटरसाइकिल ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज की फ़ोटो दिखाते हुये अक्षय ने बताया कि यदि पुलिस कोशिश करे तो चोर को पकड़ सकती है. इस मामले में एसओ बिल्हौर ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का मामला संज्ञान में है. पुलिस जल्द ही बाइक चोर को गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.