कानपुर: जिले के चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में 8 शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सभी की धारधार हथियारों से हत्या की गई थी.
पुलिसकर्मियों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सीओ देवेंद्र मिश्रा के शरीर में 4 गोली लगी थी, जिसमें 3 गोलियां उनके शरीर से पार हो गई. वहीं एक गोली सिर में, एक छाती में और 2 गोलियां पेट में मारी गई थीं. इसके अलावा बड़ी बेरहमी से उनका पैर भी काटा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो सभी गोली प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गई थी. इसके अलावा 3 पुलिसकर्मियों को सिर पर और एक को फेस पर गोली मारी गई थी. सभी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ होता है कि अपराधियों ने बेहद बेरहमी से सभी का कत्ल किया है. गौरतलब है कि कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गए डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में खलबली मच गई थी.