कानपुर: हम सालों से यह देखते और सुनते चले आ रहे हैं कि वृंदावन के निधिवन में आज भी रात में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं और अपनी लीला करते हैं. सुबह निधिवन के मंदिर में एक अनोखा चमत्कार देखने को मिलता है. ठीक वैसे ही, कानपुर के कल्याणपुर में एक ऐसा मंदिर है, जिसे भूतों ने तैयार किया था. एक तरह से देखा जाए तो यह बात अंधविश्वास से जुड़ी जरूर लगती है. लेकिन, मंदिर के महंत प्रशांत गिरी का ठोस दावा है कि मंदिर प्रांगण के अंदर भूतों के चरण चिन्ह मौजूद हैं. इस मंदिर में हजारों की संख्या में दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में आने से भक्तों की मन की मुराद भी पूरी हो जाती है.
मंदिर के महंत प्रशांत गिरी यह भी दावा करते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब यहां एक गुफा हुआ करती थीं. उसी गुफा के रास्ते से होकर माता सीता बिठूर जाती थीं. जहां गुफा थी, वहां अब बाबा भूतेश्वर धाम का मंदिर बना हुआ है.
महंत ने बताया कि वैसे तो हर मंदिर में भगवान के प्रति हर भक्त की अपनी आस्था और विश्वास है. भगवान श्रीकृष्ण पर आस्था रखने वालों का तांता मथुरा में लगता है. भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी को कहा जाता है और अयोध्या में लोग प्रभुश्रीराम के दर्शन को आतुर रहते हैं. इसी तरह इस बाबा भूतेश्वर मंदिर की एक मान्यता यह भी है कि जिस महिला को सालों से संतान की प्राप्ति नहीं हुई है. अगर वह 40 दिनों तक लगातार यहां दर्शन कर ले तो उसकी यह इच्छा पूरी हो जाती है. ईटीवी संवाददाता से बातचीत के दौरान मंदिर के महंत प्रशांत गिरी ने कहा कि बेटा या बेटी होने का दावा तो हम नहीं करते है. लेकिन, हां इस मंदिर के दर्शन करने से संतान की प्राप्ति जरूर होती है.
यह भी पढ़े-PM मोदी के हाथों बदलेगी मणिकर्णिका घाट की तस्वीर, नागर शैली से मंदिरों का होगा कायाकल्प