ETV Bharat / state

कानपुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक हवाला के कारोबर के बहाने विदेशों में करता था ये काम - Rizwan arrested in Kanpur

कानपुर में बांग्लादेशी नागरिक रिजवान की गिरफ्तारी के बाद रविवार को पुलिस ने उससे 9 घंटे की पूछताछ की. जहां पुलिस के सामने बैंक एकाउंट और विदेशी यात्रा को लेकर कई खुलासे किए.

ये काम..
ये काम..
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:44 PM IST

कानपुरः जनपद में बांग्लादेशी नागरिक रिजवान (Bangladeshi citizen Rizwan) की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के पास से कई कूटरचित भारतीय दस्तावेज बरामद हुए थे. जिसमें बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों से लेकर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड भी शामिल थे. इसी मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को 9 घंटे की रिमांड पर रिजवान को लिया था. जिसमें उसने कई अहम खुलासे किए हैं.

पुलिस ने थाना मूलगंज इलाके से परिवार सहित रिजवान नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को 11 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस 6 लोगों को अब तक जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान रिजवान के घर से 14 लाख रुपये के कैश बरामद किया था. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी, भारतीय आधार कार्ड तथा भारत और बांग्लादेश के पासपोर्ट भी मिले थे. यही नहीं आरोपी के पास से कूटरचित दस्तावेज जिनमें बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों से लेकर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड भी थे. पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर परिवार सहित जेल भेज दिया था.

रविवार को पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को 9 घंटे की रिमांड पर लिया था. पुलिस की पूछताछ में रिजवान कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. जिनमे हवाला कारोबार और पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. रिमांड के दौरान पुलिस रिजवान को लेकर ग्वालटोली इलाके स्थिती उसके फ्लैट पर भी गयी. जहां रिजवान की निशानदेही पर जूते की अलमारी से डेढ़ लाख रुपये कैश तथा बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी नींद की गोलियां भी बरामद हुई. भारी मात्रा में नींद की गोलियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने एक और एफआईआर एनडीपीएस के तहत दर्ज की है.


कई देशों की कर चुका है यात्रा
पूछताछ में रिजवान ने बताया कि कई साल पहले वह कानपुर आया था. जो कई वर्षों से छिपकर रह रहा था. उसने कानपुर में हिना नाम की युवती से शादी कर ली थी. हिना से उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं. इसके अलावा वह बंग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है. पुलिस जांच कर रही है कि उसका विदेशी यात्रा करने का क्या उद्देश्य था.



अलग अलग देशों से बैंक के अकॉउंट में आते हैं पैसे
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक डॉ रिजवान ने बताया कि वह हवाला का कारोबार करता है. उसने बताया कि पाकिस्तान में भी उसका कई लोगों से संपर्क है. हवाला से जुड़े कारोबार की वजह से वह पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है. पुलिस की जांच टीम ने रिजवान से पूछा कि पाकिस्तान से पैसा कौन और कहां से भेजता है. इस सवाल पर रिजवान कुछ नहीं बोला. जब जांच टीम ने पूछा कि भारत में हवाला का पैसा कौन-कौन मंगवाता है. इसपर भी उसने चुप्पी साध ली. पुलिस ने जब उसके सामने इंडस और एचडीएफसी बैंक खातों की डिटेल रखी तो वह हड़बड़ा गया. उसने बताया कि हवाला का पैसा इन्हीं खातों में आता था. उसने हवाला से जुड़े कारोबारियों की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही डॉ रिजवान की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भी जानकारी सामने आई है. रिजवान ने जांच टीम से कहा कि मैंने भारत देश के साथ किसी तरह की गद्दारी नहीं की है.

इस पूरे मामले को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Commissioner of Police Anand Prakash Tiwari) ने बताया की राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा मामला है. इसमें अभी और कई बार रिजवान को रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस की जांच टीम से और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी से मिलेंगे अखिलेश यादव, ये पोस्टर बना चर्चा का विषय

कानपुरः जनपद में बांग्लादेशी नागरिक रिजवान (Bangladeshi citizen Rizwan) की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के पास से कई कूटरचित भारतीय दस्तावेज बरामद हुए थे. जिसमें बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों से लेकर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड भी शामिल थे. इसी मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को 9 घंटे की रिमांड पर रिजवान को लिया था. जिसमें उसने कई अहम खुलासे किए हैं.

पुलिस ने थाना मूलगंज इलाके से परिवार सहित रिजवान नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को 11 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस 6 लोगों को अब तक जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान रिजवान के घर से 14 लाख रुपये के कैश बरामद किया था. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी, भारतीय आधार कार्ड तथा भारत और बांग्लादेश के पासपोर्ट भी मिले थे. यही नहीं आरोपी के पास से कूटरचित दस्तावेज जिनमें बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों से लेकर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड भी थे. पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर परिवार सहित जेल भेज दिया था.

रविवार को पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को 9 घंटे की रिमांड पर लिया था. पुलिस की पूछताछ में रिजवान कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. जिनमे हवाला कारोबार और पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. रिमांड के दौरान पुलिस रिजवान को लेकर ग्वालटोली इलाके स्थिती उसके फ्लैट पर भी गयी. जहां रिजवान की निशानदेही पर जूते की अलमारी से डेढ़ लाख रुपये कैश तथा बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी नींद की गोलियां भी बरामद हुई. भारी मात्रा में नींद की गोलियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने एक और एफआईआर एनडीपीएस के तहत दर्ज की है.


कई देशों की कर चुका है यात्रा
पूछताछ में रिजवान ने बताया कि कई साल पहले वह कानपुर आया था. जो कई वर्षों से छिपकर रह रहा था. उसने कानपुर में हिना नाम की युवती से शादी कर ली थी. हिना से उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं. इसके अलावा वह बंग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है. पुलिस जांच कर रही है कि उसका विदेशी यात्रा करने का क्या उद्देश्य था.



अलग अलग देशों से बैंक के अकॉउंट में आते हैं पैसे
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक डॉ रिजवान ने बताया कि वह हवाला का कारोबार करता है. उसने बताया कि पाकिस्तान में भी उसका कई लोगों से संपर्क है. हवाला से जुड़े कारोबार की वजह से वह पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है. पुलिस की जांच टीम ने रिजवान से पूछा कि पाकिस्तान से पैसा कौन और कहां से भेजता है. इस सवाल पर रिजवान कुछ नहीं बोला. जब जांच टीम ने पूछा कि भारत में हवाला का पैसा कौन-कौन मंगवाता है. इसपर भी उसने चुप्पी साध ली. पुलिस ने जब उसके सामने इंडस और एचडीएफसी बैंक खातों की डिटेल रखी तो वह हड़बड़ा गया. उसने बताया कि हवाला का पैसा इन्हीं खातों में आता था. उसने हवाला से जुड़े कारोबारियों की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही डॉ रिजवान की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भी जानकारी सामने आई है. रिजवान ने जांच टीम से कहा कि मैंने भारत देश के साथ किसी तरह की गद्दारी नहीं की है.

इस पूरे मामले को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Commissioner of Police Anand Prakash Tiwari) ने बताया की राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा मामला है. इसमें अभी और कई बार रिजवान को रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस की जांच टीम से और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी से मिलेंगे अखिलेश यादव, ये पोस्टर बना चर्चा का विषय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.