कानपुर: आईआईटी कानपुर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि कार्यक्रम में देर रात छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी करने का मामला सामने आया है. छात्रावास में चाकू से हमले की सूचना पर हड़कंप मच गया. चाकुओं से हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
आईआईटी कानपुर में रविवार की देर रात अंतराग्नि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी इलेक्ट्रिकल थर्ड ईयर के छात्र अमन मीणा व उनके टीम को दी गई थी. छात्र अमन मीणा ने बताया कि जैसे ही ग्राऊंड में अंदर जाने के लिए लोगों की एंट्री शुरू हुई. इसी दौरान फोर्थ ईयर के 3 छात्र तेजी से लाइन में धक्का मारते हुए आगे आने लगे. जिस पर उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बाद गुस्साए छात्रों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. इसी दौरान 3 सीनियर छात्रों ने उसे व उनकी टीम पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उसका (अमन) अंगूठा कट गया. जबकि उसके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि आईआईटी कानपुर में रविवार रात को छात्रावास में छात्रों की बीच मारपीट हुई थी. पीड़ित छात्रों की तहरीर पर बीटेक के तीन छात्रों वरुण देव, दिनेश व आदर्श के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- महराजगंज दो पक्षों में खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत, गांव में पुलिस तैनात