ETV Bharat / state

जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादी ने केरोसिन तेल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:34 PM IST

नरवल तहसील के तिलसडा गांव के रहने वाले शिव सागर शुक्ला की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. मगर कोई सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्महत्या का प्रयास किया.

etv bharat
फरियादी ने केरोसिन तेल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

कानपुर: जिले के नरवल तहसील के तिलसडा गांव के रहने वाले शिव सागर शुक्ला की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसकी शिकायत शिव सागर शुक्ला ने कई बार उच्च अधिकारियों से की. मगर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्महत्या का प्रयास किया. यह तो गनीमत थी कि उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको देख लिया और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास

फरियादी शिव सागर शुक्ला ने बताया गांव के ही दबंग शिव प्रसाद पाल उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है. इसकी शिकायत वह लगातार करते आ रहे हैं. मगर उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. उल्टा तहसीलदार ने उनको जूतों से मारने की बात कही, जिससे क्षुब्ध होकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं, एडीएम सिटी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उसमें जो भी कोई दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जिले के नरवल तहसील के तिलसडा गांव के रहने वाले शिव सागर शुक्ला की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसकी शिकायत शिव सागर शुक्ला ने कई बार उच्च अधिकारियों से की. मगर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्महत्या का प्रयास किया. यह तो गनीमत थी कि उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको देख लिया और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास

फरियादी शिव सागर शुक्ला ने बताया गांव के ही दबंग शिव प्रसाद पाल उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है. इसकी शिकायत वह लगातार करते आ रहे हैं. मगर उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. उल्टा तहसीलदार ने उनको जूतों से मारने की बात कही, जिससे क्षुब्ध होकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं, एडीएम सिटी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उसमें जो भी कोई दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.