ETV Bharat / state

बांसमंडी में आग: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले, व्यापारियों की हरसभंव मदद की जाएगी - kanpur news

कानपुर के बासमंडी में लगी आग से हुए नुकसान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि वह सरकार से बात कर व्यापारियों की हरसंभव मदद कराएंगे.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:12 PM IST

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में गुरुवार देर रात हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में जो आग लगी थी, उसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को कमिश्नर डॉ.राजशेखर के साथ पहुंचकर यहां निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष को मौके पर देख कई व्यापारी भी आ गए और वह उनके साथ सभी भवनों में गए. हमराज कॉम्प्लेक्स भवन के सबसे ऊपरी तल से लगातार धुआं निकल रहा था, जिसे देख एक बारगी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अचंभित रह गए. उन्होंने वहां पर उपस्थित डीएम विशाख जी, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड समेत अन्य अफसरों से कहा, कि बचाव व राहत कार्य सुरक्षा व सावधानी के साथ कराएं.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह कहा.

भवनों का निरीक्षण करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले की जानकारी सरकार को देंगे और कहेंगे कि व्यापारियों की हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत अधिक नुकसान हुआ है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जो व्यापारी अपना सामान बचा सकते थे, उन्होंने बचाने की कोशिश की लेकिन, भवनों का काला रंग बता रहा है कि घटना भयावह है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यहां आकर निरीक्षण किया था. अब मैं लखनऊ जाऊंगा तो वहां जाकर उनसे इस मामले पर विस्तृत रूप से बात करूंगा.

बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में अभी भी धुआं निकल रहा है और आग लगे 80 घंटे से अधिक हो चुके हैं. आसपास की सड़कों पर दमकल की गाड़ियां दौड़ रही हैं. एनडीआरएफ समेत अन्य सुरक्षाकर्मी लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं मगर, नतीजा सिफर है. फायर सर्विस विभाग के आला अफसर दीपक शर्मा ने कहा कि अभी कई दुकानों के ताले बंद हैं इसलिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आग पूरी तरह से बुझ गई है या फिर नहीं.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में अश्लीलता के विरोध में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में गुरुवार देर रात हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में जो आग लगी थी, उसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को कमिश्नर डॉ.राजशेखर के साथ पहुंचकर यहां निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष को मौके पर देख कई व्यापारी भी आ गए और वह उनके साथ सभी भवनों में गए. हमराज कॉम्प्लेक्स भवन के सबसे ऊपरी तल से लगातार धुआं निकल रहा था, जिसे देख एक बारगी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अचंभित रह गए. उन्होंने वहां पर उपस्थित डीएम विशाख जी, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड समेत अन्य अफसरों से कहा, कि बचाव व राहत कार्य सुरक्षा व सावधानी के साथ कराएं.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह कहा.

भवनों का निरीक्षण करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले की जानकारी सरकार को देंगे और कहेंगे कि व्यापारियों की हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत अधिक नुकसान हुआ है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जो व्यापारी अपना सामान बचा सकते थे, उन्होंने बचाने की कोशिश की लेकिन, भवनों का काला रंग बता रहा है कि घटना भयावह है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यहां आकर निरीक्षण किया था. अब मैं लखनऊ जाऊंगा तो वहां जाकर उनसे इस मामले पर विस्तृत रूप से बात करूंगा.

बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में अभी भी धुआं निकल रहा है और आग लगे 80 घंटे से अधिक हो चुके हैं. आसपास की सड़कों पर दमकल की गाड़ियां दौड़ रही हैं. एनडीआरएफ समेत अन्य सुरक्षाकर्मी लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं मगर, नतीजा सिफर है. फायर सर्विस विभाग के आला अफसर दीपक शर्मा ने कहा कि अभी कई दुकानों के ताले बंद हैं इसलिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आग पूरी तरह से बुझ गई है या फिर नहीं.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में अश्लीलता के विरोध में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.