कानपुर: यूपी एसटीएफ की टीम ने भारतीय सेना में अंतरराज्यीय स्तर पर भर्ती करवाने के नाम पर 150 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारतीय सेना का परिचय पत्र, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, एक सादी चेक, पैनकार्ड और कार बरामद हुई है. भगोड़े फौजी को जिले के कैंट थाना एरिया के सर्किट हाऊस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
जानें क्या है मामला-
- फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी (भगोड़ा जवान इंडियन आर्मी) अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के माध्यम से सम्पर्क में आए लोगों को अपने झांसे में फंसाता था.
- इंडियन आर्मी का परिचय पत्र और कैंटीन स्मार्ट कार्ड दिखाकर लोगों को अपनी पहुंच इंडियन आर्मी में कई कर्नल और कई बड़े अधिकारियों से बताता था.
- जब लोग इसके झांसे में आ जाते थे, तब उनको या उनके परिवार वालों की नौकरी इंडियन आर्मी में लगवाने का झांसा देता था.
- लोग नौकरी के लालच में आकर इसको तीन लाख से पांच लाख रुपये देने को तैयार हो जाते थे.
- कुछ लोगों से अपने एकाउंट में और कुछ लोगों से नकद रुपये लेता था.
- नौकरी लगवाने की बात अक्सर इंटरनेट से ही करता था.
- इसके द्वारा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार के कई लोगों से ठगी की गई है.
- इसके द्वारा लगभग 150 लोगों से ठगी की बात स्वीकार की गई है, लेकिन यह संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है.