ETV Bharat / state

कानपुर: सेना में भर्ती के नाम पर भगोड़े फौजी ने 150 से अधिक लोगों को ठगा, गिरफ्तार - यूपी एसटीएफ कानपुर

यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 150 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले भगोड़े सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया. भगोड़ा सेना का जवान आलोक कुमार अवस्थी भर्ती के नाम पर भोले-भाले युवकों से ठगी करता था.

सेना में भर्ती के नाम पर फौजी ने 150 से अधिक लोगों से की ठगी.
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 2:11 PM IST

कानपुर: यूपी एसटीएफ की टीम ने भारतीय सेना में अंतरराज्यीय स्तर पर भर्ती करवाने के नाम पर 150 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारतीय सेना का परिचय पत्र, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, एक सादी चेक, पैनकार्ड और कार बरामद हुई है. भगोड़े फौजी को जिले के कैंट थाना एरिया के सर्किट हाऊस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.

सेना में भर्ती के नाम पर फौजी ने 150 से अधिक लोगों से की ठगी.

जानें क्या है मामला-

  • फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी (भगोड़ा जवान इंडियन आर्मी) अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के माध्यम से सम्पर्क में आए लोगों को अपने झांसे में फंसाता था.
  • इंडियन आर्मी का परिचय पत्र और कैंटीन स्मार्ट कार्ड दिखाकर लोगों को अपनी पहुंच इंडियन आर्मी में कई कर्नल और कई बड़े अधिकारियों से बताता था.
  • जब लोग इसके झांसे में आ जाते थे, तब उनको या उनके परिवार वालों की नौकरी इंडियन आर्मी में लगवाने का झांसा देता था.
  • लोग नौकरी के लालच में आकर इसको तीन लाख से पांच लाख रुपये देने को तैयार हो जाते थे.
  • कुछ लोगों से अपने एकाउंट में और कुछ लोगों से नकद रुपये लेता था.
  • नौकरी लगवाने की बात अक्सर इंटरनेट से ही करता था.
  • इसके द्वारा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार के कई लोगों से ठगी की गई है.
  • इसके द्वारा लगभग 150 लोगों से ठगी की बात स्वीकार की गई है, लेकिन यह संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है.

कानपुर: यूपी एसटीएफ की टीम ने भारतीय सेना में अंतरराज्यीय स्तर पर भर्ती करवाने के नाम पर 150 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारतीय सेना का परिचय पत्र, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, एक सादी चेक, पैनकार्ड और कार बरामद हुई है. भगोड़े फौजी को जिले के कैंट थाना एरिया के सर्किट हाऊस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.

सेना में भर्ती के नाम पर फौजी ने 150 से अधिक लोगों से की ठगी.

जानें क्या है मामला-

  • फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी (भगोड़ा जवान इंडियन आर्मी) अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के माध्यम से सम्पर्क में आए लोगों को अपने झांसे में फंसाता था.
  • इंडियन आर्मी का परिचय पत्र और कैंटीन स्मार्ट कार्ड दिखाकर लोगों को अपनी पहुंच इंडियन आर्मी में कई कर्नल और कई बड़े अधिकारियों से बताता था.
  • जब लोग इसके झांसे में आ जाते थे, तब उनको या उनके परिवार वालों की नौकरी इंडियन आर्मी में लगवाने का झांसा देता था.
  • लोग नौकरी के लालच में आकर इसको तीन लाख से पांच लाख रुपये देने को तैयार हो जाते थे.
  • कुछ लोगों से अपने एकाउंट में और कुछ लोगों से नकद रुपये लेता था.
  • नौकरी लगवाने की बात अक्सर इंटरनेट से ही करता था.
  • इसके द्वारा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार के कई लोगों से ठगी की गई है.
  • इसके द्वारा लगभग 150 लोगों से ठगी की बात स्वीकार की गई है, लेकिन यह संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है.
Intro:*यूपी एसटीफ की कानपुर यूनिट* द्वारा भारतिय सेना में अंतरराज्यीय स्तर पर भर्ती करवाने के नाम पर 150 लोगो से भी ज्यादा लोगो से करोड़ो रुपयों की ठगी करने वाला फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी (J.C.O.) ,भगोड़ा इंडियन आर्मी का जवान आलोक कुमार अवस्थी गिरफ्तार किया गया.....
जिसके कब्जे से भारतीय सेना का परिचय पत्र संख्या- F062890, व आर्मी संख्या नम्बर- 16115143P है, जो दिनांक 08 जून 2010 को मद्रास इंजीनियर ग्रुप & सेंटर द्वारा SPR पोस्ट के लिए जारी किया गया है, जिसपर अभियुक्त आलोक कुमार अवस्थी का फोटो लगा है, व कैंटीन स्मार्ट कार्ड (लिकर कार्ड) नम्बर- LA05051068952000Q00 (सर्विंग) एक सादी चेक, पैनकार्ड ₹2550/- रुपये व इसी अपराध के रुपयों से खरीदी मारुति वैगनआर कार- UP 35 AW 4931 (मैटलिक सिल्वर रंग) बरामद करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी ( भगोड़े फौजी) को कानपुर नगर के कैंट थाना एरिया में सर्किट हाऊस तिरहे के पास से गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की...
वैधानिक कर्यवाही थाना कैंट कानपुर नगर में की गई..

Body:फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी ( भगोड़ा जवान इंडियन आर्मी) द्वरा अपने रिश्तेदारों व दोस्तो के माध्यम सम्पर्क में आये लोगो को अपना इंडियन आर्मी का परिचय पत्र व कैंटीन स्मार्ट कार्ड दिखा व कुछ लोगो को इंटरनेट व वाट्सएप से दिखा कर, बताता था, कि इसकी पहुँच इंडियन आर्मी में कई कर्नल व कई बड़े अधिकारियों परिचय है, उनको भर्ती करवा देगा, झांसा देने के लिए अपने लिकर कार्ड से लोगो को आर्मी कैंटीन से सामान भी दिलवाता था, जब लोग इसके झांसे में आ जाते थे, तब उनको या उनके परिवार वालो की नौकरी इंडियन आर्मी में लगवाने का झांसा देता था, लोग नौकरी के लालच में आकर इसको तीन लाख से पाँच लाख रुपये देने को तैयार हो जाते थे...तब कुछ लोगो से अपने एकाउंट में व कुछ लोगो से नगद रुपये लेता था....नौकरी लगवाने की बात अक्सर इंटरनेट से ही करता था....इसके द्वारा उत्तराखंड, मध्य्प्रदेश, बिहार के काफी लोगो से ठगी की गई है..... इसके द्वारा लगभग 150 लोगो से ठगी की बात स्वीकार की गई है, लेकिन यह संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है, जिनकी जानकारी की जा रही, इसके इंडियन आर्मी के अधिकारियों के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी की जा रही है..... इसके द्वारा ठगी के रूपयों से अपने गांव पर मकान बनवाया जा रहा है जिसमे अबतक लगभग एक करोड़ रुपये लगा चुका है, मारुति वैगनआर UP 35 AW 4931 भी इसी ठगी के रुपये से खरीदी गई है....
फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी आलोक कुमार अवस्थी के इंडियन आर्मी से सम्बंध व इसके द्वारा ठगी किये गए लोगों.... व इसके द्वारा अर्जित सम्पति....व अगर इसका साथ देने वालो के सम्बंध में विस्तृत रूप से गहराई से जांच की जा रही है...

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.