कानपुर: कानपुर में व्यापारी दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म के आरोपी कर्नल नीरज गहलोत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 10 दिसंबर को कैंट थाना क्षेत्र में डिनर पार्टी में पहुंचे पति पत्नी को आर्मी के कर्नल नीरज गहलोत ने शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. उनके बेहोश होने के बाद कर्नल ने रशियन महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के दौरान पीड़ित महिला का बेटा वहां मौजूद था और उसने मोबाइल से फ़ोटो भी खींच ली थी. इसके बाद पीड़िता के पति ने कैंट थाने में आरोपी कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
सर्विलांस से पकड़ में आया आरोपी कर्नल
एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल ने बताया था कि "12 दिसंबर को एक व्यक्ति द्वारा एक तहरीर दी गई कि कानपुर के सीओडी में कर्नल नीरज गहलोत ने रशियन महिला के ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था. इसके बाद उनकी पत्नी के साथ कर्नल द्वारा रेप किया गया. इस मामले में कैंट थाने में कर्नल नीरज गहलोत के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी कर्नल को पकड़ने के लिए उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई थी. मंगलवार की रात पुलिस ने आरोपी कर्नल को थाना छावनी क्षेत्र से धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़ा रेप के आरोपी कर्नल से घटना के बारे में पूछताछ जारी है." पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि "पूछताछ के आधार पर साक्ष्य संकलन का कार्य किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."