कानपुर: क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर ने एक फरियादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. फरियादी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन इंचार्ज से कर दी. इसके बाद एंटी करप्शन इंचार्ज ने फरियादी के साथ मिलकर इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
- 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर रामवीर को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है.
- कानपुर के थाना कल्याणपुर में कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को जेल भेजा जा रहा है.
- कानपुर देहात के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रामवीर कन्नौज के गुरुसहाय गंज निवासी सोनू शर्मा पर धारा 376 के मुकदमे की विवेचना कर रहे थे.
- आरोपी इंस्पेक्टर ने सोनू शर्मा को अपने घर कल्याणपुर बुलाया और उसके मुकदमे में बचाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी.
- सोनू शर्मा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन इंचार्ज शम्भू नाथ तिवारी से की.
- इसके बाद एंटी करप्शन इंचार्ज ने आरोपी इंस्पेक्टर रामवीर को रंगे हांथो पकड़ने की योजना बनाई.
- आरोपी इंस्पेक्टर द्वारा बताए गए नियत स्थान पर सोनू शर्मा को 10 हजार रुपये लेकर भेजा.
- सोनू ने जैसे ही इंस्पेक्टर को रुपये दिए वैसे ही पहले से घात लगाए एंटी करप्शन की टीम ने रामवीर को दबोच लिया.
- रामवीर को पनकी रोड के सीएनजी पेट्रोल पंप पर गिरफ्तार किया गया.
आरोपी इंस्पेक्टर रामवीर का दाखिला थाना कल्याणपुर में दर्ज कराया है. रिश्वत की रकम मौके से बरामद की गई है.
-शम्भू नाथ तिवारी, एन्टी करप्शन इंचार्ज