कानपुर: बिकरू कांड (कानपुर एनकाउंटर) का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने एसओ को गोली मारी थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 जुलाई की रात दुर्दांत अपराधियों ने खाकी पर कहर बरपाया था.
बिकरू गांव में हुई डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 जुलाई की रात को दुर्दांत अपराधी रहे विकास दुबे और उसके गुर्गों ने किस कदर पुलिस वालों पर कहर बरपाया था. दबिश देने गई टीम पर विकास और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि विकास और उसके गुर्गे किसी भी हाल में पुलिसकर्मियों की जान लेने पर उतारू थे.
इस वीडियो में शिवराजपुर के धानाध्यक्ष महेश यादव को गोली लगने के बाद गांव में ही चारपाई पर लिटा दिया गया था. वीडियो में दिखायी दे रहा है कि कैसे महेश यादव के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया. इससे पहले इस कांड में कुछ ऑडियो सामने आए हैं. ऑडियो में भी विकास दुबे और उसके साथियों की हैवानियत सामने आ चुकी है. बीती 2 जुलाई की देर रात थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में डिप्टी एसपी देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी गई थी.
इस मामले का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी विकास दुबे घटना के बाद फरार हो गया था, जिसके बाद से यूपी एसटीएफ ने विकास के गैंग का सफाया करने के लिए ऑपेरशन चलाया, जिसमें विकास के पांच गुर्गों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद बीती 10 जुलाई को एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर ला रही थी. तभी पुलिस की गिरफ्त से भागने के दौरान विकास दुबे औए एसटीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें विकास दुबे की मौत हो गई थी.