कानपुर: जनपद के सीसामऊ थाना क्षेत्र (Sisamau police station area) के जवाहर नगर इलाके में दबंगों ने दिनदहाड़े मामूली कार की टक्कर लग जाने पर बुजुर्ग को क्रिकेट बैट से जमकर पीटा. इतना ही नहीं दबंगों ने कार के शीशे भी फोड़ डाले. इसके बाद जान की धमकी देते हुए चारों भाग निकले, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना में महिला और 2 साल का बच्चा भी घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नेहरू नगर निवासी अंकित बाजपेई ने बताया कि दोपहर को वह अपनी पत्नी निहारिका और पिता राकेश बाजपेई के साथ शुक्लागंज जा रहे थे. इसी दौरान बालाजी चौक के पास इलाके में पैदल जा रहे शिव सिंगर के पैर में टक्कर लग गई, जिससे वह आक्रोशित हो गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते उसने दो लोगों को और बुला लिया फिर मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें उनके पिता और बच्चे को चोट आई है.
वहीं, सीसामऊ थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मामले में मारपीट करने वाले आरोपी शिव सेंगर उनके दो बेटे और भांजे समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कानपुर के लेदर उद्यमी पद्मश्री इरशाद मिर्जा का निधन