कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. संस्थान के पूर्व छात्र और इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने आईआईटी कानपुर के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद की बात कही है. ऐसा पहली बार होगा, जब संस्थान के लिए किसी पूर्व छात्र की ओर से इतनी बड़ी राशि देने का ऐलान किया गया हो. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने ट्वीट कर यह जानकारी सोमवार को दी है.
आईआईटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राकेश गंगवाल की ओर से मिलने वाली धनराशि का आईआईटी परिसर में संचालित स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी के बेहतर संचालन में उपयोग किया जाएगा. दरअसल आईआईटी कानपुर में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस व टेक्नोलाजी का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया है कि छात्र चिकित्सा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से बेहतर उपलब्धियां हासिल कर सकें. वैसे तो पिछले काफी समय से आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र दान के रूप में संस्थान को करोड़ों रुपये की राशि दे चुके हैं. हालांकि अभी तक किसी छात्र की ओर से 100 करोड़ रुपये की मदद नहीं की गई. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने इसे संस्थान के लिए बेहद उपयोगी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस राशि का जो उपयोग होगा, उससे यहां के छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिल सकेगा.