कानपुर : कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसर इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं. भूमाफिया की जिस खाली जमीन पर केडीए की ओर से 480 प्लॉटों के लिए ई-आक्शन किया गया था, उसमें से 405 प्लॉट बिक गए हैं और उसके एवज में एक अरब 52 करोड़ 73 लाख 95406 रुपये की केडीए को कमाई हुई है. केडीए की ओर से उक्त प्लॉटों के लिए जहां रिजर्व प्राइज 76 करोड़ 95 लाख 34 हजार 809 रुपये रखी गई थी. दावा है कि इसके सापेक्ष 98 प्रतिशत अतिरिक्त आय हुई है. केडीए के अफसरों का दावा है कि इतनी अधिक कमाई के ये आंकड़े भी पहली बार सामने आए हैं. केडीए के अफसरों के मुताबिक, 4645 आवेदकों ने विभिन्न भूखंडों के सापेक्ष 92532 बार बोली लगाई. इसमें तय राशि से पांच गुना अधिक मूल्य की बोली लगी.
इन योजनाओं में निकाले गए थे भूखंड: केडीए की ओर से बर्रा-6, केयूडीपी, प्रेरणा विहार, बर्रा-8, स्वर्णजयंती विहार, हाईवे सिटी, सकरापुर, दहेली सुजानपुर में 30 वर्गमीटर से लेकर 200 वर्गमीटर तक के प्लॉट निकाले गए थे. 405 भूखंडों के लिए आमजनमानस को बोली लगाने का विकल्प दिया गया था. अब बचे हुए भूखंडों के लिए केडीए की ओर से दोबारा ई-ऑक्शन का मौका दिया जाएगा. आवेदक आनलाइन अपनी पसंद का प्लॉट खरीद सकते हैं.
जल्द आवंटन पत्र दिए जाएंगे: केडीए वीसी विशाख जी ने बताया कि उक्त 405 भूखंडों के लिए जिन आवेदकों ने आवेदन किया था और जिनके प्लॉट फाइनल हो गए हैं, उन्हें जल्द ही आवंटन पत्र दिए जाएंगे. वहीं केडीए की ओर से 139वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को होगी. जिसमें केडीए बोर्ड की ओर से आगामी योजनाओं के विषय में वार्ता की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 175 करोड़ से होगा लखनऊ कानपुर हाईवे का नवीनीकरण, छह माह में काम पूरा कराने की तैयारी
यह भी पढ़ें : केडीए बसाएगा न्यू कानपुर सिटी, सस्ते दामों पर मिलेगा घर, 700 किसानों को मिलेगा मुआवजा