कानपुरः यूपी बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद डिग्री कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और इससे संबंधित कॉलेजों में भी 1 जुलाई यानि शुक्रवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, अभी कई कॉलेज ऐसे हैं जो सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. ताकि, वह मेरिट के आधार छात्रों का प्रवेश ले सकें. प्रत्येक वर्ष शहर से औसतन 15 हजार छात्र-छात्राएं स्नातक स्तर पर डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं.
शहर के डीएवी डिग्री कॉलेज, डीबीएस व डीजी पीजी गर्ल्स कॉलेजों में प्रवेश की पूरी तैयारियां हो गई है. आवेदन फार्म मिलने लगे हैं. वहीं, अभी क्राइस्टचर्च व पीपीएन डिग्री कालेजों में मेरिट बनाने का काम शुरू होना बाकी है. छात्र-छात्राएं जल्द ही शहर के बीएनडी डिग्री कॉलेज, हरसहाय पीजी कॉलेज, महिला महाविद्यालय, वीएसएसडी डिग्री कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे. इन सभी कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में प्रवेश दिया जाएगा.
सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर करना होगा पंजीकरण: डीजी पीजी गर्ल्स कालेज की प्राचार्य डॉ. सुनंदा दुबे ने बताया कि छात्राओं को प्रवेश के लिए सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर 300 रुपये की फीस के साथ अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद वह कॉलेज में आकर फार्म ले सकती हैं. कंप्यूटर अंकतालिका साथ लानी होगी, अन्य सभी जानकारियां फार्म में दे दी गई हैं. इसी तरह डीएवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण दीक्षित ने बताया कि फूलबाग स्थित यस बैंक की शाखा से छात्र-छात्राएं 300 रुपये देकर फार्म ले सकते हैं. इसके बाद कॉलेज में आकर हेल्प डेस्क या प्रवेश समिति के सदस्यों से प्रवेश की सारी जानकारी ले सकते हैं. विद्यार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रारूपों में अपनी फीस जमा कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगी स्किल यूनिवर्सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: कपिल देव अग्रवाल
गौरतलब है कि विवि में जो इन हाउस कैंपस कोर्स हैं. उनमें छात्रों को इस साल सीधे प्रवेश का मौका दिया गया है. जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं. वह विवि के संबंधित विभाग से पूरी जानकारी ले सकते हैं. विवि की वेबसाइट पर भी प्रवेश को लेकर पूरा ब्योरा अपलोड किया जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप