कानपुर: जिले में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद पुलिस सख्त नजर आ रही है. रविवार सुबह चौबेपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसमें 6 तबलीगी जमात के लोग भी शामिल हैं. वहीं कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पुलिस भी सख्त हो चुकी है. पुलिस ने इलाके में अनाउंसमेन्ट कर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ये भी कहा कि लॉक डाउन के दौरान सब्जी की कोई भी दुकान नहीं खुलेगी, सिर्फ ठेलों के माध्यम से डोर टू डोर सब्जी बेची जाएगी.