कानपुर : जिले में एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके ऊपर कलेक्ट्रेट आफिस में बिना किसी आवेदन के फर्जी तरह से 6 नए असलहा लाइसेंस जारी करने का आरोप है.
जानिए क्या है पूरा मामला -
- जनपद में एक युवक ने जहर खाकर आत्यहत्या का प्रयास किया है.
- उसका नाम विनीत है और उसके ऊपर कलेक्ट्रेट आफिस बिना किसी आवेदन के फर्जी तरह से असलहा लाइसेंस जारी करने का आरोप है.
- जिला प्रशासन को जानकारी होने पर प्रशासन ने इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दी थी.
- शस्त्र विभाग में तैनात लिपिक विनीत तिवारी इस सूचना के बाद कार्यालय और घर से लापता हो गया था.
- सीडीओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी में आज आरोपी लिपिक विनीत को आज बयान देना था.
- बयान देने के डर से उसने घर पर ही सल्फास खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की.