ETV Bharat / state

कानपुर: दुष्कर्म में नाकाम आरोपी ने नाबालिग पर किया हमला, FIR वापस लेने का बना रहे दबाव - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश में कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में असफल आरोपी ने युवती पर हमला कर दिया. आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार पीड़िता पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

kanpur samachar
काकादेव थाना क्षेत्र की घटना
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:12 PM IST

कानपुर: महिला सुरक्षा के मामलों में कानपुर पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. छेड़छाड़ पीड़िता के ऊपर आरोपी दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. हैरानी की बात यह है कि कुछ घंटों पहले ही पीड़िता ने पुलिस को हमले की आशंका जताई थी. दबंग पर आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ पहले दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया था. आरोपी पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई थी और आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया था.

काकादेव थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की अपनी नानी के साथ रहती है. काफी समय से क्षेत्र का दबंग युवक सनी उससे छेड़छाड़ कर रहा है. युवक की हरकतों के चलते नाबालिग की पढ़ाई भी छूट गई. आरोप है कि 3 महीने पहले दबंग सनी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया और असफल रहने पर उसे शराब से नहला दिया.

डीआईजी के आदेश के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
15 दिन पहले ही इस मामले में डीआईजी के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर में दबंग के साथ उसके पिता का भी नाम था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी पीड़िता पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

केस वापस लेने का दबाव
एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी पीड़िता पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मामला वापस नहीं लेने पर नानी को दुकान पर चाय देने गई पीड़िता पर चाकू से सनी ने हमला कर दिया. चाकू पीड़िता के हाथ में लगा और वह घायल हो गई.

कानपुर: महिला सुरक्षा के मामलों में कानपुर पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. छेड़छाड़ पीड़िता के ऊपर आरोपी दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. हैरानी की बात यह है कि कुछ घंटों पहले ही पीड़िता ने पुलिस को हमले की आशंका जताई थी. दबंग पर आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ पहले दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया था. आरोपी पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई थी और आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया था.

काकादेव थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की अपनी नानी के साथ रहती है. काफी समय से क्षेत्र का दबंग युवक सनी उससे छेड़छाड़ कर रहा है. युवक की हरकतों के चलते नाबालिग की पढ़ाई भी छूट गई. आरोप है कि 3 महीने पहले दबंग सनी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया और असफल रहने पर उसे शराब से नहला दिया.

डीआईजी के आदेश के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
15 दिन पहले ही इस मामले में डीआईजी के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर में दबंग के साथ उसके पिता का भी नाम था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी पीड़िता पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

केस वापस लेने का दबाव
एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी पीड़िता पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मामला वापस नहीं लेने पर नानी को दुकान पर चाय देने गई पीड़िता पर चाकू से सनी ने हमला कर दिया. चाकू पीड़िता के हाथ में लगा और वह घायल हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.