ETV Bharat / state

कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - कानपुर क्राइम न्यूज

कानपुर में मानसिक रूप से कमजोर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 12:30 PM IST

कानपुर: सूना घर पाकर मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं, महज 24 घंटे में ही आरोपी की गिरफ्तारी से ग्रामीण खुश हैं. उन्होंने सजेती पुलिस के इस कार्य की सराहना की है.

जानकारी के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti police station area) के एक गांव में पीड़ित परिजनों ने बुधवार सजेती थाने पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा था. जिसमें कहा था कि बीते सोमवार को उनका बेटा पावर प्लांट में नौकरी करने गया था. छोटा बेटा और छोटी बेटी स्कूल पढ़ने गई थी. इसी दौरान घर पर उनकी 19 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी झाड़ू लगा रही थी. तभी गांव का रहने वाला युवक अमित आया और उनकी बेटी को पीछे से दबोच लिया. बेटी के विरोध करने के दौरान युवक उसे घसीटता हुआ घर के अंदर कमरे में ले गया, जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

युवती के शोर मचाने के दौरान आरोपी युवक युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया था. सोमवार को जब युवती को ज्यादा दर्द हुआ तो उससे मां ने दर्द होने की वजह पूछी, तो उसने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी मां को दी. मामले की जानकारी होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

वहीं, इसके बाद आक्रोशित पीड़िता की मां ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी. सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार (Sajeti police station chief Pawan Kumar) ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा था. साथ ही फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान सजेती पुलिस ने तहरीर मिलने के 24 घंटे के अंदर ही फरार आरोपी युवक को दुर्गा मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया हैं.

कानपुर: सूना घर पाकर मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं, महज 24 घंटे में ही आरोपी की गिरफ्तारी से ग्रामीण खुश हैं. उन्होंने सजेती पुलिस के इस कार्य की सराहना की है.

जानकारी के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti police station area) के एक गांव में पीड़ित परिजनों ने बुधवार सजेती थाने पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा था. जिसमें कहा था कि बीते सोमवार को उनका बेटा पावर प्लांट में नौकरी करने गया था. छोटा बेटा और छोटी बेटी स्कूल पढ़ने गई थी. इसी दौरान घर पर उनकी 19 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी झाड़ू लगा रही थी. तभी गांव का रहने वाला युवक अमित आया और उनकी बेटी को पीछे से दबोच लिया. बेटी के विरोध करने के दौरान युवक उसे घसीटता हुआ घर के अंदर कमरे में ले गया, जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

युवती के शोर मचाने के दौरान आरोपी युवक युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया था. सोमवार को जब युवती को ज्यादा दर्द हुआ तो उससे मां ने दर्द होने की वजह पूछी, तो उसने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी मां को दी. मामले की जानकारी होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

वहीं, इसके बाद आक्रोशित पीड़िता की मां ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी. सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार (Sajeti police station chief Pawan Kumar) ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा था. साथ ही फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान सजेती पुलिस ने तहरीर मिलने के 24 घंटे के अंदर ही फरार आरोपी युवक को दुर्गा मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.