कानपुरः 'पूरब का मेनचेस्टर' कहे जाने वाले कानपुर महानगर में बीते दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों पर कई जगहों पर संदिग्ध लोगों को पकड़कर भीड़ उनकी पिटाई कर रही है. वहीं जिला पुलिस केवल कार्रवाई करने की बात कहकर किनारा कर रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला चकेरी थाना क्षेत्र के ओम पुरवा इलाके में जहां एक युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उसको पीटना शुरू कर दिया. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के सामने बेबस नजर आई.
बेकसूर ही बन रहे भीड़ का निशाना
- चकेरी थाना क्षेत्र के ओमपुरवा इलाके में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है.
- भीड़ युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगा कर पीट रही है.
- तमाशबीन बने लोग उसे बचाने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं.
- मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के सामने बेबस नजर आई.
- किसी तरह युवक को बचाकर पुलिस थाने ले गई.
- पुलिस वीडियो के आधार पर पिटाई करने वालों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: बच्चा चोरी की झूठी सूचना फैलाने वाले 10 लोग गिरफ्तार
बच्चा चोरी की अफवाह फैली थी. जांच करने पर पता चला कि बच्चा चोरी कि बात बिलकुल असत्य है. जिन लोगों ने युवक की पिटाई की है. उनमें से कुछ लोगों को पकड़ा गया है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
-एसके चतुर्वेदी, सीओ