कानपुर: जिले के साढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव परौली में प्रेम कहानी का एक अनोखा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद प्रेमिका 300 किलोमीटर का सफर तय करके प्रेमी के घर पहुंच गई. लेकिन प्रेमी से मिलने के बाद जो हुआ उससे न सिर्फ प्रेमिका का दिल टूटा, बल्कि दोनों की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई.
दरअसल, शाहजहांपुर की रहने वाली एलएलबी की छात्रा सबीना को कानपुर के परौली गांव के रहने वाले लड़के से दो महीने पहले व्हाट्सएप में चैटिंग के दौरान प्रेम हो गया था. जिसके बाद सबीना ने लड़के से शादी की ठानी और अकेले ही 300 किमी का सफर तय कर उसके घर पहुंच गई.
नाबालिग निकला प्रेमी
जब सबीना प्रेमी के घर पहुंची तब उसे पता चला कि जिससे वह प्यार करती है वह तो नाबालिग है और उसकी उम्र उससे पांच साल कम है. तब सबीना के अरमानों पर पानी फिर गया. आश्चर्य की बात यह है कि जब सबीना को इस बात की जानकारी हुई तो उसने उस लड़के के बड़े भाई से शादी करने का फैसला कर लिया और उसका कहना है कि अब वह घर वापस नहीं जाना चाहती. इतना ही नहीं सबीना ने प्रेमी के घर पर डेरा डाल दिया है और घर जाने से मना कर दिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8611130_421_8611130_1598757568610.png)
इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस भी छात्रा को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और लड़के के घर के बाहर डेरा डाल कर बैठ गई. वहीं लड़की के घर वालों ने भी लड़की को ले जाने से इनकार कर दिया है. लड़के के परिवारीजनों का कहना है कि बेटा नाबालिग है. लड़की कह रही है कि बड़े बेटे की शादी कर दो. हम बड़े बेटे की शादी कैसे कर दें. लड़की मुस्लिम है जबकि हमारा धर्म हिन्दु हैं.
वहीं सबीना का कहना है कि वो हिन्दू धर्म अपनाने को भी तैयार है, लेकिन वह घर नहीं जाना चाहती. हालांकि लड़की का कहना है कि उसने लड़के के परिवार पर शादी का कोई दबाव नहीं बनाया है.