कानपुर: जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पति-पत्नी का शव पेड़ से लटकता पाया गया. बताया जा रहा है कि अभी 3 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. पुलिस हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझी हुई है.
मामला महाराजपुर क्षेत्र के हनिया गांव का है. शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने महिला और पुरुष का शव पेड़ से लटकता देखा. पूछताछ में पता चला कि दोनों गांव के ही रहने वाले हैं और पति-पत्नी हैं. अभी 3 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि हत्या करके शव को लटकाया गया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.