कानपुरः महानगर में कोरोना ने फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है. इसी क्रम में बीते 24 घंटे में 85 नए कोरोना के मरीज सामने आए है. वहीं कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,984 पहुंच गई है.
कानपुर जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,124 पहुंच गई है. जबकि कोरोना के चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 30,734 पर पहुंच गया है. बताते चलें कि ठंडक बढ़ने के साथ लेवल थ्री संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते हैलेट के न्यूरो कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर के बेड तक भर गए हैं.
किन-किन स्थानों पर मिले कोरोना के नए मरीज ?
कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में एक बार फिर तेज हो गई है. इसी क्रम में जनपद में पिछले 24 घंटों में 85 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इनमें महानगर के पनकी, नर्वल, काकादेव, नवाबगंज, मंधना, चुन्नीगंज, शास्त्री नगर, किदवई नगर, गुजैनी, नवीन नगर, रतनलाल नगर, दबौली, कल्याणपुर, नवाबगंज, जूही, साकेत नगर, कर्नलगंज, स्वरुप नगर, कैंट, रतनलाल नगर, नारामऊ, रंजीत नगर, लाजपत राय, विश्व बैंक, श्याम नगर, रामादेवी, बारादेवी, बाबूपुरवा, घंटाघर इलाकों से कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले मिले हैं.