ETV Bharat / state

कानपुर का क्षेत्रफल 205 किमी वर्ग बढ़ा, 84 गांवों में बसेंगे घर और औद्योगिक इकाइयां

कानपुर के 75 और उन्नाव के 29 गांव को शहर की सीमा (84 new villages merge in Kanpur) में शामिल किया गया है. इससे कानपुर का क्षेत्रफल (Kanpur expand in 205 sq km) करीब 205 वर्ग किलोमीटर बढ़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 6:42 PM IST


कानपुर: आने वाले दिनों में शहर के लोगों को जहां अपना मनपसंद घर खरीदने का मौका मिलेगा, वहीं उद्यमियों के लिए औद्योगिक इकाइयों को लेकर जो प्लॉट की दिक्कतें रहती हैं, वह खत्म हो जाएंगी. कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में अब कानपुर देहात के 75 और उन्नाव के 29 नए गांवों को शामिल कर लिया गया है. केडीए अफसरों के इस फैसले से कानपुर का क्षेत्रफल करीब 205 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है. केडीए वीसी का स्पष्ट रूप से कहना है कि आगामी दिनों में हम आमजन के लिए आवासीय योजनाएं और उद्यमियों के लिए औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराएंगे. केडीए की ओर से हुई 139वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी मुहर भी लगा दी.

केडीए की इन दो योजनाओं पर सभी अफसरों का फोकस: केडीए वीसी विशाख जी ने कहा कि केडीए अफसरों का पूरा फोकस फिलहालन्यू कानपुर सिटी और बिनगवां परियोजना पर है. न्यू कानपुर सिटी एक ऐसी योजना है, जिसे साकार करने की कोशिश पिछले 27 सालों से चल रही है. इस योजना के तहत 160 हेक्टेयर जमीन पर एक टाउनशिप बनाएंगे. जिसमें आम लोगों को अधिक से अधिक घर खरीदने का मौका मिलेगा. इसके बाद बिनगवां योजना को धरातल पर विकसित करने से शहर के दक्षिण क्षेत्र का विकास हो सकेगा. नए साल में इन दोनों योजनाओं के तहत लोगों को घर, दुकानें खरीदने का मौका मिलने के साथ ही औद्योगिक इकाइयों को बसाने का भी विकल्प मिलेगा. बता दें कि राजस्व गांवों को शामिल करने से पहले कानपुर का कुल 1041 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल था. 205.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल बढ़ने के बाद 1246.88 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

इसे भी पढ़े-मेट्रो लाइन के किनारे जिनके हैं मकान, उनको मिलेगी एक्सट्रा जमीन, बेच भी सकेंगे

गांवों संबंधी इन आंकड़ों को देखिए:

जिला विकास क्षेत्र में पहले से शामिल गांवमौजूदा समय में शामिल गांवकुल राजस्व गांव
कानपुर 306 60 366
कानपुर देहात 5124 75
उन्नाव 290029




यह भी पढ़े-टूटे सारे रिकॉर्ड्स, एक अरब 52 करोड़ रुपये में बिक गए केडीए के 405 प्लॉटस


कानपुर: आने वाले दिनों में शहर के लोगों को जहां अपना मनपसंद घर खरीदने का मौका मिलेगा, वहीं उद्यमियों के लिए औद्योगिक इकाइयों को लेकर जो प्लॉट की दिक्कतें रहती हैं, वह खत्म हो जाएंगी. कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में अब कानपुर देहात के 75 और उन्नाव के 29 नए गांवों को शामिल कर लिया गया है. केडीए अफसरों के इस फैसले से कानपुर का क्षेत्रफल करीब 205 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है. केडीए वीसी का स्पष्ट रूप से कहना है कि आगामी दिनों में हम आमजन के लिए आवासीय योजनाएं और उद्यमियों के लिए औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराएंगे. केडीए की ओर से हुई 139वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी मुहर भी लगा दी.

केडीए की इन दो योजनाओं पर सभी अफसरों का फोकस: केडीए वीसी विशाख जी ने कहा कि केडीए अफसरों का पूरा फोकस फिलहालन्यू कानपुर सिटी और बिनगवां परियोजना पर है. न्यू कानपुर सिटी एक ऐसी योजना है, जिसे साकार करने की कोशिश पिछले 27 सालों से चल रही है. इस योजना के तहत 160 हेक्टेयर जमीन पर एक टाउनशिप बनाएंगे. जिसमें आम लोगों को अधिक से अधिक घर खरीदने का मौका मिलेगा. इसके बाद बिनगवां योजना को धरातल पर विकसित करने से शहर के दक्षिण क्षेत्र का विकास हो सकेगा. नए साल में इन दोनों योजनाओं के तहत लोगों को घर, दुकानें खरीदने का मौका मिलने के साथ ही औद्योगिक इकाइयों को बसाने का भी विकल्प मिलेगा. बता दें कि राजस्व गांवों को शामिल करने से पहले कानपुर का कुल 1041 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल था. 205.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल बढ़ने के बाद 1246.88 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

इसे भी पढ़े-मेट्रो लाइन के किनारे जिनके हैं मकान, उनको मिलेगी एक्सट्रा जमीन, बेच भी सकेंगे

गांवों संबंधी इन आंकड़ों को देखिए:

जिला विकास क्षेत्र में पहले से शामिल गांवमौजूदा समय में शामिल गांवकुल राजस्व गांव
कानपुर 306 60 366
कानपुर देहात 5124 75
उन्नाव 290029




यह भी पढ़े-टूटे सारे रिकॉर्ड्स, एक अरब 52 करोड़ रुपये में बिक गए केडीए के 405 प्लॉटस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.