कानपुर: आने वाले दिनों में शहर के लोगों को जहां अपना मनपसंद घर खरीदने का मौका मिलेगा, वहीं उद्यमियों के लिए औद्योगिक इकाइयों को लेकर जो प्लॉट की दिक्कतें रहती हैं, वह खत्म हो जाएंगी. कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में अब कानपुर देहात के 75 और उन्नाव के 29 नए गांवों को शामिल कर लिया गया है. केडीए अफसरों के इस फैसले से कानपुर का क्षेत्रफल करीब 205 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है. केडीए वीसी का स्पष्ट रूप से कहना है कि आगामी दिनों में हम आमजन के लिए आवासीय योजनाएं और उद्यमियों के लिए औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराएंगे. केडीए की ओर से हुई 139वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी मुहर भी लगा दी.
केडीए की इन दो योजनाओं पर सभी अफसरों का फोकस: केडीए वीसी विशाख जी ने कहा कि केडीए अफसरों का पूरा फोकस फिलहालन्यू कानपुर सिटी और बिनगवां परियोजना पर है. न्यू कानपुर सिटी एक ऐसी योजना है, जिसे साकार करने की कोशिश पिछले 27 सालों से चल रही है. इस योजना के तहत 160 हेक्टेयर जमीन पर एक टाउनशिप बनाएंगे. जिसमें आम लोगों को अधिक से अधिक घर खरीदने का मौका मिलेगा. इसके बाद बिनगवां योजना को धरातल पर विकसित करने से शहर के दक्षिण क्षेत्र का विकास हो सकेगा. नए साल में इन दोनों योजनाओं के तहत लोगों को घर, दुकानें खरीदने का मौका मिलने के साथ ही औद्योगिक इकाइयों को बसाने का भी विकल्प मिलेगा. बता दें कि राजस्व गांवों को शामिल करने से पहले कानपुर का कुल 1041 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल था. 205.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल बढ़ने के बाद 1246.88 वर्ग किलोमीटर हो गया है.
इसे भी पढ़े-मेट्रो लाइन के किनारे जिनके हैं मकान, उनको मिलेगी एक्सट्रा जमीन, बेच भी सकेंगे
गांवों संबंधी इन आंकड़ों को देखिए:
जिला | विकास क्षेत्र में पहले से शामिल गांव | मौजूदा समय में शामिल गांव | कुल राजस्व गांव |
कानपुर | 306 | 60 | 366 |
कानपुर देहात | 51 | 24 | 75 |
उन्नाव | 29 | 00 | 29 |
यह भी पढ़े-टूटे सारे रिकॉर्ड्स, एक अरब 52 करोड़ रुपये में बिक गए केडीए के 405 प्लॉटस