कानपुर: करोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ संक्रमण के मामले तेजी के सामने आ रहे हैं तो वहीं दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी भी जोरों शोरों से चल चल रही है. ऐसे में कानपुर पुलिस दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन ले रही है. शुक्रवार को पुलिस की टीम ने कई जगह छापेमारी कर कालाबाजारी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने दी थाेड़ी राहत, जानें किस राज्य काे मिले कितने टैंकर
7 आरोपी गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने शुक्रवार को दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गई है. पकड़े गये सभी अभियुक्त मेडिकल उपकरण और दवा को निर्धारित मूल्य से कई गुना अधिक दाम पर पर बेच रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने जीवनरक्षक दवा, चिकित्सकीय उपकरण और कालाबाजारी कर कमाए गए एक लाख से अधिक रुपये बरामद करने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीलेश साहू निवासी लालबंगला चकेरी, आशुतोष साहू निवासी आनन्द नगर चकेरी, गोविंद सिंह निवासी कौशलपुरी, अमनदीप सिंह निवासी गोविंदपुर, अंशु सचदेवा निवासी गोविन्द नगर, अमरीश गुप्ता निवासी ग्वालटोली, सीताचरण गुप्ता निवासी रायपुरवा है. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
कोरोना काल में कालाबाजारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ मेडिकल उपकरणों और दवाओं का कृतिम अभाव दिखा कर जरूरतमन्दों को मनमाने मूल्य पर सामान और दवाओं को बेचा जा रहा है. इस कालाबाजारी की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों की धरपकड़ का अभियान चलाने के आदेश दिए. मानवीय मूल्यों को ताक पर रख कर आपदा में अवसर तलाश रहे लोगों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस की अपराध शाखा को भी सक्रिय किया गया है. इसी क्रम में पुलिस को नजीराबाद थाना क्षेत्र के कौशलपुरी में एक युवक के द्वारा मेडिकल उपकरण बेचने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक मोटरसाइकिल से भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया.
कालाबाजारी करने वालों पर सख्त एक्शन
इसी प्रकार चकेरी पुलिस और अपराध शाखा को थाना क्षेत्र में मेडिकल उपकरण बेचे जाने की जानकारी मिली. जिस पर क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने कालाबाजरी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा. उनके पास से पुलिस को मेडिकल उपकरण बरामद हुए हैं. पूछताछ पर उन्होंने उक्त उपकरणों की कालाबाजारी करना स्वीकार किया है.
एक अन्य घटना में रेल बाजार पुलिस ने अमनदीप सिंह निवासी गोविंद नगर, अंशु सचदेवा निवासी गोविंद नगर, अम्बरीष गुप्ता निवासी ग्वालटोली, सीताचरन गुप्ता निवासी करवालों नगर रायपुरवा को जीवनरक्षक दवा और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करते पकड़ लिया. उनके पास से पुलिस को 9 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ बड़ी संख्या में ऑक्सीमीटर और 1 लाख 52 हजार नगद बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने रेमडेसिविर इन्जेक्शन को 70 हजार में बेचा जाना बताया है, जबकि उसका मूल्य 900 रुपये है.