कानपुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में मंगलवार को 222 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4298 पहुंच गया है. वहीं जिले में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 185 पहुंच गई है. जिले में अभी 2161 एक्टिव केस हैं.
जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगे हुए हैं, लेकिन संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. जिले में अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 5 से अधिक मौतें महानगर में हो रही हैं, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.
इसकी वजह से आएदिन कोई न कोई उच्च अधिकारी जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए बैठक करने पहुंच रहे हैं. सरकार भी कानपुर में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं मंगलवार को जिले में 222 नए मामले आने के बाद अब कानपुर महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.
जिले में मंगलवार को 6 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद महानगर में मरने वालों की संख्या 185 हो गई है. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. वहीं जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड टेस्ट भी बढ़ाए गए हैं. अब महानगर में दोगुना कोविड टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.