ETV Bharat / state

गंगा में नहाने गए 6 बच्चे डूबे, दो की मौत, चार की हालत नाजुक - गंगा नदी में डूबे बच्चे

कानपुर में सिद्धनाथ घाट में नहाने गए 6 बच्चे गंगा मे तेज बहाव के चलते डूब गए. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर सभी बच्चों को बाहर निकाला. इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, चार बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

etv bharat
जाजमऊ थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 26, 2023, 8:42 PM IST

गोताखोरों की मदद से 4 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिद्धनाथ घाट में नहाने गए 6 बच्चे गंगा मे तेज बहाव के चलते डूब गए. आनन-फानन में मौके पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को एंबुलेंस की मदद से काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 4 बच्चों की हालत को नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

जाजमऊ एसएचओ रामबाबू के मुताबिक, जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिद्धनाथ घाट में शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे 6 बच्चे गंगा में नहाने के लिए गए हुए थे. नहाने के दौरान गंगा का बहाव काफी तेज हो गया, जिसकी वजह से सभी 6 बच्चे गंगा में डूबने लगे थे. आनन-फानन में मौके पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को भी इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को एंबुलेंस की मदद से काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान लक्ष्य सिंह पुत्र सवेंद्र विक्रम सिंह उम्र (14) वर्ष व शिवा निषाद पुत्र अजय कुमार उम्र 14 वर्ष की मौत हो गई. जबकि डॉक्टरों द्वारा रितिक पांडे पुत्र सुशील उम्र (14)वर्ष, निखिल निषाद पुत्र संतोष उम्र (14) वर्ष, विवेक निषाद पुत्र राजन उम्र (15) वर्ष, आर्यन निषाद पुत्र राजाराम उम्र (15)वर्ष का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी है. बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में कैंट एसीपी शिवा सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी कि जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट में 6 बच्चे डूब गए हैं. उन्होंने कहा कि गोताखोरों की मदद से 4 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

पढ़ेंः स्वीमिंग पूल में डूबकर किशोर की मौत, मौके पर 20 लोग थे मौजूद, किसी ने डूबते नहीं देखा

गोताखोरों की मदद से 4 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिद्धनाथ घाट में नहाने गए 6 बच्चे गंगा मे तेज बहाव के चलते डूब गए. आनन-फानन में मौके पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को एंबुलेंस की मदद से काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 4 बच्चों की हालत को नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

जाजमऊ एसएचओ रामबाबू के मुताबिक, जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिद्धनाथ घाट में शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे 6 बच्चे गंगा में नहाने के लिए गए हुए थे. नहाने के दौरान गंगा का बहाव काफी तेज हो गया, जिसकी वजह से सभी 6 बच्चे गंगा में डूबने लगे थे. आनन-फानन में मौके पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को भी इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को एंबुलेंस की मदद से काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान लक्ष्य सिंह पुत्र सवेंद्र विक्रम सिंह उम्र (14) वर्ष व शिवा निषाद पुत्र अजय कुमार उम्र 14 वर्ष की मौत हो गई. जबकि डॉक्टरों द्वारा रितिक पांडे पुत्र सुशील उम्र (14)वर्ष, निखिल निषाद पुत्र संतोष उम्र (14) वर्ष, विवेक निषाद पुत्र राजन उम्र (15) वर्ष, आर्यन निषाद पुत्र राजाराम उम्र (15)वर्ष का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी है. बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में कैंट एसीपी शिवा सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी कि जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट में 6 बच्चे डूब गए हैं. उन्होंने कहा कि गोताखोरों की मदद से 4 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

पढ़ेंः स्वीमिंग पूल में डूबकर किशोर की मौत, मौके पर 20 लोग थे मौजूद, किसी ने डूबते नहीं देखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.