कानपुर: सोमवार से राज्य के अंदर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. शहर में सुबह से ही 50 फीसदी बसें सड़कों पर चलने लगी हैं. दो-तीन दिन में पूरी तरह बसों का संचालन होने लगेगा. झकरकटी बस अड्डे से समान दिनों में विभिन्न डिपो की 1200 से अधिक बसों का संचालन होता था. वहीं फजलगंज, चुन्नीगंज,आजाद नगर, विकास नगर व किदवई नगर डिपो से 350 बसों का संचालन किया जाता था.
![bus stop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-03-bus-up10075_01062020164424_0106f_02109_966.jpg)
![bus stop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-03-bus-up10075_01062020164424_0106f_02109_131.jpg)
अभी कुछ बसें श्रमिक स्पेशल सेवा में लगी हुई हैं. आज से 50 फीसदी बसें सुबह से सड़कों पर दिखने लगी, जिसमें लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, आदि जिलों के लिए बसें कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से रवाना हुईं. इन बसों में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठाया गया.