कानपुर: महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को कानपुर में कोरोना के 43 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 873 हो गई है.
शुक्रवार को आने वाले कारोना के नए संक्रमण के मामले यशोदा नगर, किदवई नगर, बिरहाना रोड, विजयनगर, पटकापुर, कल्याणपुर, लाल बंगला, कटरा, जीआईसी कैंपस गोविंद नगर, बाबू पुरवा, जनरल गंज, राजकीय बालिका गृह स्वरूप नगर, कानपुर नगर क्षेत्र से हैं.
महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के साथ ही रिकवरी रेट में कमी आई है. इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 873 हो गई है. वहीं महानगर में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 493 है. कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 347 है.
ये भी पढ़ें: यूपी में आए 817 कोरोना के नए मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16669