कानपुरः किदवई नगर क्षेत्र के केके इंटर कॉलेज में रविवार को खो-खो एसोसिएशन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में शिक्षकों और बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले खेल गुरुओं को सम्मानित किया गया. लोगों को खेल के प्रति जागरूक और लोगों में खेल की भावना को बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. कार्यक्रम का आयोजन खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन पहली बार किया गया है. सम्मान समारोह का आयोजन इसलिए किया गया है, जिससे इस खेल के प्रति लोगों में जागरूकता हो और बड़ी संख्या में लोग इस खेल से जुड़ें. डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 40 शिक्षकों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में सम्मानित किए गए शिक्षकों और प्रशिक्षकों को प्रतीक चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. साथ ही खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह ने की.