कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. आपको बता दें कि गुरुवार को कानपुर में कोरोना के 395 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 21,769 पहुंच गई है. वहीं कानपुर में कोरोना की वजह से 14 लोगों की जान भी चली गई, जिसके बाद महानगर में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 568 पहुंच गया है. कोरोना के 64 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए, इसके साथ ही अब तक 5801 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या भी 10,562 हो गई है. बुधवार को 301 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ. अब कानपुर में 4838 केस एक्टिव हैं.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही कोरोना वायरस स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है और नए 395 संक्रमितों को भी कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.