कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर कोरोना के 392 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,860 पहुंच गया. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस कदर बढ़ना कहीं न कहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
वहीं शनिवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में कानपुर महानगर में एक बार फिर 9 मरीजों ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया, जिसके बाद जिले में मौत का कुल आंकड़ा 479 पहुंच गया है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- कानपुर महानगर में शनिवार को कोरोना के 392 नए मामले आए सामने.
- जिले में एक बार फिर 9 मरीजों की कोरोना के चलते हुई मौत.
- कानपुर में अभी भी 3,942 केस एक्टिव हैं.
जिले में शनिवार को 199 मरीजों का होम आइसोलेशन का पूरा हो गया, तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती 61 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. कानपुर महानगर में अब तक कोरोना वायरस से 4862 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.