कानपुर: जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,166 पहुंच गया है. वहीं इस वायरस ने शुक्रवार को पांच और संक्रमितों की जान ले ली, इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना के 2,828 मामले सक्रिय हैं.
कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते हुए संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने में लगा हुआ है. चिंता की बात यह है कि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
बता दें कि कोरोना से महानगर में रोजाना 5 से अधिक मौतें हो रही हैं, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है. जून के मुकाबले जुलाई में कोरोना वायरस से ज्यादा मौतें हुई हैं. पिछले 36 दिनों में कोरोना के चलते 149 लोगों ने जान गंवाई है. कानपुर में अब तक कोरोना वायरस से 200 लोगों की मौत हुई है, जो कि प्रदेश के किसी भी शहर से ज्यादा है.
सरकार भी कानपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मॉनिटरिंग कर रही है. शुक्रवार को सामने आए सभी 366 संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज शुरू हो गया है. वहीं संक्रमण को देखते हुए कानपुर में जांचों की संख्या भी बढ़ाई गई है. अब महानगर में पहले की अपेक्षा दोगुनी जांचें करने का लक्ष्य रखा गया है.