कानपुर: एक तरफ जहां कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. वहीं कानपुर महानगर में भी कोरोना वायरस संक्रमितोंं की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है. इसी बीच कानपुर से राहत देने वाली खबर भी सामने आई है. बता दें कि कानपुर के कांशीराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में 36 मरीजों को सोमवार को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है.
कोरोना के 36 मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कानपुर महानगर में संक्रमण का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को कांशीराम अस्पताल से राहत देने वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस संक्रमित 36 मरीजों की कोरोना की जांच दूसरी बार निगेटिव आयी है, जिसके बाद उन्हें घर भेजा गया है. इनमें से ज्यादातर लोग मदरसे के छात्र थे.
तालियां बजाकर दी मरीजों को विदाई
वहीं कांशीराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि जल्द से जल्द और भी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे. वहीं मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाते समय कानपुर के डीआईजी, डीएम, सीएमओ और अस्पताल प्रशासन के डॉक्टर व स्टाफ ने तालियां बजाकर उनको विदाई दी.
इसे भी पढ़ेंं: COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483