कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शहर की 10 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव में खास बात यह है कि 33 हजार से अधिक नए युवा (पहली बार वोट देने वाले) वोट की चोट करेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं का पूरा रिकार्ड तैयार कर लिया गया है. साल 2017 में कुल मतदाताओं की संख्या जहां 33 लाख 70 हजार 113 थी तो वहीं साल 2022 में 34 लाख 89 हजार 575 मतदाता हो गए हैं. पांच साल में जिले के अंदर लगभग 1.36 लाख मतदाता बढ़ गए हैं. वहीं, हर राजनीतिक दल के प्रत्याशियों की निगाह युवा मतदाताओं पर टिकी हैं. वह युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने, स्टार्टअप व कारोबार को विकसित करने के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराने जैसी बातों का प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह
एक नजर आंकड़ों पर
साल 2017 की यह थी तस्वीर
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या थी: 33 लाख 70 हजार 113.
कुल मतदाताओं ने मतदान किया था: 19 लाख 29 हजार 849
जिले में कुल मतदान हुआ था: 57.26 फीसदी
कुल महिला मतदाताओं ने मतदान किया था: 8 लाख 52 हजार 306
कुल पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था: 10 लाख 77 हजार 529
साल 2022 की यह है तस्वीर
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या: 34 लाख 89 हजार 575
कुल महिला मतदाताओं की संख्या: 15 लाख 93 हजार 500
कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या: 18 लाख 95 हजार 815
अन्य मतदाता: 260
18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या: 33,746
20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या: 5,80,037
30 से 39 साल के मतदाताओं की संख्या: 9,45,350
40 से 49 साल के मतदाताओं की संख्या: 7,60,017
50 से 59 साल के मतदाताओं की संख्या: 5,91,597
60 से 69 साल के मतदाताओं की संख्या: 3,52,735
70 से 79 साल के मतदाताओं की संख्या: 1,70,473
80 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या: 55,620
नोट: सभी आंकड़े जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध कराए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में 70 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना भी बना ली गई है. विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से सभी को मतदान का महत्व बताया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप