कानपुर: जनपद में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है. शनिवार को जनपद में कोरोना के 284 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,095 हो गई है. वहीं 5 अन्य संक्रमितों की मौत हो गई, इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 261 हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,562 है.
मृतकों की संख्या हुई 261
कानपुर महानगर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 284 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 8,095 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2,540 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. महानगर में कोरोना के 4,562 एक्टिव केस हैं. वहीं जनपद में 5 अन्य संक्रमितों की मौत हो गई. इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 261 हो गई है.
यह भी पढ़ें- मऊ में कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है.