कानपुर: सूबे में 10 से 12 फरवरी तक जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है, उसे लेकर अब औद्योगिक नगरी कानपुर के लिए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का टार्गेट तैयार किया. उसके बाद से उद्योग विभाग व यूपीसीडा के अफसरों ने फौरन ही बिना किसी देरी के शहर के कानपुर-उन्नाव मार्ग पर बसे ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट से 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का खाका खींच लिया है. अफसरों का कहना है कि आगामी 10 फरवरी तक वह पूरी कोशिश करेंगे, कि शहर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश हो जाए.
अब तो प्रभारी मंत्री बन गए हैं: उद्योग विभाग के अफसरों का कहना है कि कुछ दिनों पहले जब शहर में इंवेस्टर्स समिट का कार्यक्रम हुआ था. तो औद्योगिक विकास मंत्री को बताया गया था कि शहर से 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो गया है. इस पर उन्होंने कहा था कि 10 फरवरी तक एक लाख करोड़ रुपये का निवेश तो कम से कम कर दीजिए. अफसर बोले, अब तो हर हाल में टार्गेट पूरा करना है क्योंकि अब औद्योगिक विकास मंत्री ही प्रभारी मंत्री भी हो गए हैं.